Saturday 2 January 2016

// ये मुहँतोड़ जवाब कैसा होता है ?? ....//


पठानकोट में आतंकी हमला हो गया .... 

गृह मंत्री राजनाथ सिहं ने बयान दे दिया है - "मुहँतोड़ जवाब देंगें" ....

मेरे कुछ 'मुहँतोड़' प्रश्न ....

ये मुहँतोड़ जवाब कैसा होता है ?? .... क्या इसमें किसी का मुहँ टूटता है ?? .... क्या ऐसा जवाब देने की फितरत हमारी सरकार में है ?? .... क्या आतंकियों द्वारा हमारे पुलिस अधीक्षक के ड्राइवर की हत्या कर उनकी ही कार ले फरार हो २४ घंटे बाद जघन्य आतंकी घटना को अंजाम देने से हमारा मुहँ टूटा कि नहीं ?? .... कहीं ये "हैप्पी बर्थडे" का 'मुहँतोड़ जवाब' तो नहीं ?? ....

और हाँ !! .... क्या पिछले ५०-६० साल के कांग्रेस के शासन के कारण - और तब गलत नेहरू विदेश नीति के रहते भी - और पटेल के प्रधानमंत्री ना बनने के कारण भी - क्या आज की तारिख में 'मुहँतोड़ जवाब' देना संभव हो सकेगा ??

क्योंकि इस सरकार को हर काम करने में समय तो लगता ही है !! है ना !! .. तो क्या मुहँ देख संभल योजना बना टुकड़ों टुकड़ों में तोडा जाएगा ?? .. तो क्या इसलिए 'मुहँतोड़ जवाब' देने में समय लगेगा ?? .. क्या २०१९ के पूर्व ये 'मुहँतोड़ जवाब' दे दिया जाएगा - या २०२२ में देने का वादा किया जाएगा - बड़े आराम से ??

अब "टुटमुएँ" को हैप्पी बर्थडे किस 'मुहँ' से कहा जाएगा ??  

और !! "मुहँतोड़ जवाब" भी कहीं "मुहँतोड़ जुमला" तो नहीं ????

No comments:

Post a Comment