Monday 16 May 2016

// मोदी जी !! व्यक्तिगत क्या ?? .. और क्यों ?? ....//


अभी जब मोदी जी की डिग्री पर विवाद खड़ा हुआ है और बैठने का नाम नहीं ले रहा है - तब किसी ने कहा कि ये तो अत्यन्त व्यक्तिगत मामला है .... और जब जब मोदी के अतीत के बारे में प्रश्न पूछे गए तो भी उत्तर यही मिला .. ये तो व्यक्तिगत मामला है ....

सही भी है .. व्यक्ति है तो कुछ तो व्यक्तिगत होगा ....

पर जो लोग व्यक्तिगत मामले को सार्वजनिक रूप से उठाने का विरोध करते आए थे - उनसे आज विवेचना की अपेक्षा ....

कोई बेटा माँ से मिले ये माँ बेटे से मिले - ये निश्चित ही व्यक्तिगत मामला है .. पर जब मोदी ने अपनी माँ से मिलने के व्यक्तिगत मामले को अभी सार्वजनिक किया तो अब तो स्पष्ट है कि मोदी ने मोदी का व्यक्तिगत मामला सार्वजनिक किया .. होगा कोई ध्येय या मकसद .... पर अब यदि कोई आपके व्यक्तिगत मामले को सार्वजनिक उत्सुकता के रहते या सार्वजनिक जानकारी के उद्देश्य से सार्वजनिक करता है तो फिर उस पर भी किसी भी प्रकार की आपत्ति बेमानी होगी कि नहीं ???? ....

अतः अब मुझे भी ये जानने की उत्सुकता है कि नरेंद्र के जिस भाई के साथ माँ रहती है क्या वो भी ७ आरसीआर आये थे या नहीं ?? .. अपने उस सगे भाई से जिसके पास माँ रहती है उससे नरेंद्र के रिश्ते कैसे हैं ?? .. नरेंद्र की माँ अपने बेटे नरेंद्र से तो प्यार करती हैं - पर अपनी बहू जसोदाबेन से उनका प्रेम और व्यवहार कैसा था ?? .. क्या नरेंद्र की माँ को भी ये एहसास और दर्द था कि जसोदाबेन भी किसी की बेटी थी ?? .... क्या नरेंद्र और जसोदाबेन की शादी करवाने में माँ और परिवार का योगदान या प्रयास था कि नहीं ?? .. क्या जसोदाबेन के साथ हुए अन्याय के लिए नरेंद्र की माँ भी स्वयं को दोषी मानती हैं अथवा नहीं - या अपने बेटे नरेंद्र को दोषी मानती हैं कि नहीं ?? .. क्या जसोदाबेन भी कभी ७ आरसीआर में ससम्मान बुलाई जाएंगी ?? .. आदि !! .. इत्यादि !! .... और नरेंद्र की बीए की डिग्री फर्जी क्यों ???? ....

निहायत नितांत व्यक्तिगत मामला !! .. है ना ?? .. पर ठीक वैसे ही जैसे नरेंद्र ने अपनी माँ के घर आने की बातें फोटुएं निकाल अपलोड कर ट्वीटीं .... है ना !!

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

No comments:

Post a Comment