Monday 23 May 2016

// खेर खैरात से वंचित - खैर अब इंतज़ार करें पंजाब गोवा में 'आप' के आने का ..//


खैरात बंटी - किरण को मिली .. और खेर रह गए वंचित .... 

शायद ठीक नहीं हुआ .... वो इसलिए कि किरण ने साहेब का साथ नहीं दिया था - बल्कि साहेब ने किरण का साथ दिया था जब किरण के ही बुरे दिन चल रहे थे - वो भी जब साहेब दिल्ली में बेआबरू नहीं हुए थे और वो उनके सबसे अच्छे दिन थे ....

पर ठीक इसके उलट खेर ने साहेब का साथ दिया था - वो भी जब साहेब के बुरे दिन आ ही गए थे - और खेर के तो अच्छे दिन चल ही रहे थे ....

पर अभी भी कौन जाने साहेब के मन की .... और रणनीति और राजनीति की ....

क्योंकि जिस प्रकार उत्तराखंड में जरूरत महसूस हुई थी - उसी प्रकार पुड्डुचेरी में करिश्माई राहुल के अपरोक्ष नेतृत्व में मिली प्रचण्डतम कॉंग्रेसी जीत के मद्देनज़र वहां भी एक होनहार राज्यपाल की जरूरत पड़ना तय थी .... और इसी कड़ी में निकट भविष्य में पंजाब में भी तो एक किरण जैसे होनहार की जरूरत होगी .... और फिर गोवा में भी जहाँ कल ही केजरीवाल रायता फैला कर आए हैं ....

आखिर 'संघीय ढाँचे' का भी तो ध्यान रखना है कि नहीं ?? .. फिर हारे हुए राज्य को भगवान् भरोसे और बेलगाम कैसे छोड़ा जा सकता है ?? ....

इसलिए हो सकता है .... खेर साहब भी 'माननीय' से 'महामहिम' हो जाएँ .... बस अगली खैरात बंटने का इंतज़ार करें .... और इंतज़ार करें पंजाब और गोवा में 'आप' के आने का .... हा !! हा !!

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

No comments:

Post a Comment