Monday 26 September 2016

// 'खून' का बदला 'पानी' से ?? .... छि: !! .... //


पाकिस्तान को मुहँतोड़ जवाब देने की कड़ी में सिंधु जल समझौते पर आज मोदीजी ने उच्चस्तरीय बैठक कर डाली .... और बैठक लंबी चली .... जो पुनः इंगित हो कि 'उच्चस्तरीय' थी ....

और बैठक के बाद तो यही बताया गया कि .... आगे एक्सपर्ट की राय अनुसार जरूरी कदम उठाए जाएंगे .... यानि ......... ठीक है .. मेरे मतानुसार कुछ ठोस नहीं .... 

पर उसके बाद फिर एक नया जुमला जरूर आ ही गया - सीधे मोदीजी की तरफ से .. हमेशा की तरह ठोस जुमला !! .. कुछ दिनों बाद जुमला सिद्ध होने के लिए ही जुमला ....

" खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते " !!!! ....

मेरा निष्कर्ष ....

भक्त तो आह्लादित हैं - पर मैं नहीं ....

क्योंकि मुझे लगता है मोदीजी ने हाथ टेक दिए हैं .... वो पाकिस्तानियों द्वारा हिंदुस्तानियों के खून बहाने को रोक नहीं सकते हैं .. इसलिए पाकिस्तान का पानी रोकने के कठिन अव्यवहारिक एवं दीर्घकालिक विकल्प पर विचार कर अपनी हताशा प्रदर्शित कर रहे हैं ....

यानि ....

'खून' का बदला 'पानी' से ???? ....

जिओ मेरे रिलायंस के शेर .... 

और कांग्रेस को लगातार भला-बुरा कहने वाले भक्तों !! .. डूब मरना उसी रोके हुए पानी में .... छि: !! ....

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

2 comments:

  1. NDTV Ravish Kr Prime T,GNDTV Ravish Kr Prime T,Ground report what public think about paid Media.#Uriattack
    Mahtab Alam
    Published on Sep 23, 2016
    https://www.youtube.com/watch?v=4Gp1UtVZ1Z4
    उरी आतंकी हमले के बाद तमाम मीडिया चैनलों पर रिटायर्ड जज पाकिस्तान के साथ युद्ध की बात कर रहे हैं. इस बीच मुखर्जी नगर में छात्रों ने भी पाकिस्तान के साथ युद्ध पर अपनी राय रखी. ज्यादातर छात्रों की राय यही है कि युद्ध कोई विकल्प नहीं है.

    ReplyDelete