Saturday 24 September 2016

// वाह रे मोदी जी !! .. दुश्मन से युद्ध के शंखनाद से पहले ही भाजपाई चुनावी बिगुल ?? ..//


केरल में कोझिकोड़ में भाजपा की राष्ट्रीय परिषद् की बैठक हो रही है ....

देश के प्रधानमंत्री - जिनका नाम नरेंद्र मोदी है और जो भाजपा के ही हैं - कल से चल रही इस भाजपाई बैठक में आज जा रहे हैं .... 

और हमारे आपके प्रधानमंत्री आज शाम भाजपा के राष्ट्रीय परिषद के इस कार्यक्रम में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे .... और माना जा रहा है कि हमारे आपके प्रधानमंत्री सैकड़ों घंटों पहले हुए देश पर हुए उरी आतंकी हमले पर पहली बार भाजपा के इस पार्टी मंच से कुछ बोलेंगे .. या लगता है कुछ तो भी बोलेंगे ....

और मेरा भी ऐसा ही मानना है कि मोदी उरी पर बोलेंगे - मोदी यानि हमारे आपके प्रधानमंत्री .. क्योंकि वो अभी तक उरी के बाद ना तो दिखे हैं - ना बोलते सुनाई पड़े हैं - ना बोले हैं - ना बोल पाए हैं - और क्योंकि वो बहुत बोलते हैं - पर अब तक नहीं बोले हैं - तो वो इसलिए बोलेंगे कि उन्हें बोलना ही पड़ेगा .... और यदि नहीं बोले तो फिर लोग बहुत बोलेंगे .. इसलिए मान के चलें कि वो बोलेंगे ही ....

और उनके बोलने की प्रत्याशा में मेरी प्रतिक्रिया ....

मोदी जी !! दिल्ली में क्यों नहीं बोले ??
क्या किसी दिल्लीवाले से डर लगता है ??
क्या अब मच्छरों से भी डर लगने लगा है ??

क्या अच्छा ना होता आप पाकिस्तान को दिल्ली से ललकारते - या दिल्ली से पाकिस्तान की दिशा में आगे बढ़ते बॉर्डर पर जाकर ललकारते - और बहुत पहले ललकार चुके होते .. क्योंकि समय और स्थान के चुनाव का भी तो कुछ महत्त्व होता है या नहीं ?? ....

मोदी जी !! ये घुस्सू बनकर केरल तक पीछे घुसे जाकर एक राजनीतिक पार्टी के मंच से पाकिस्तान को ललकारना क्या भारत देश के प्रधानमंत्री को शोभा देता है ?? ....

क्या ऐसे वक्त पर आपका उस मंच या उस कार्यक्रम में शिरकत करना शोभा देता है जहां - जैसा कि बताया जा रहा है कि - भाजपा के कार्यक्रमों की रुपरेखा तय होगी - और उत्तर प्रदेश पंजाब गोवा और गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा होगी - और भाजपा चुनावी बिगुल भी फूंकेगी ....

यानि रण की रणनीति से पहले चुनाव की रणनीति ?? ...
यानि दुश्मन से युद्ध के शंखनाद से पहले ही भाजपाई चुनावी बिगुल बजाने जा रहे हो ?? .... 

अभी भी समय है .... समय और स्थान के इतने घटिया चयन का तिरिस्कार करें .... समझें की जब आप देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं तो दिल्ली में रहकर पहले अपने प्रधानमंत्री के पद के दायित्वों का निर्वहन पूर्ण करें .. और तब ही दिल्ली छोडें ....

या फिर कम से कम मनीष सिसोदिया और केजरीवाल से माफ़ी मांग लें - माफ़ी अपनी उसी पार्टी की बद्तमीज़ियों के लिए जिसके मंच पर भाषण देने आज आप केरल प्रस्थित होने वाले हैं - और जिस पार्टी ने सिसोदिया और केजरीवाल के दिल्ली से बाहर रहने के लिए कई बार शर्मनाक शब्दों में साज़िशाना बकवास करी है जो अनवरत जारी है ....

और जब कल से केजरीवाल गोवा में आपकी पार्टी की सरकार की बैंड बजाने जाएंगे तो भी आपकी पार्टी प्रचंड हार के भय और आशंका से चिल्लपों मचाने ही वाली है .... आपके मीडिया भक्तो के माध्यम से यही कहा जाने वाला है कि दिल्ली में इतनी समस्याएं - और केजरी चले गोवा - पार्टी प्रचार करने .... अर्नब गोस्वामी अंग्रेजी में और अंजना ओम कश्यप हिंदी में और बाकी बचे संस्कारी भाषा में यही सब तो बकने वाले हैं ....

इसलिए मोदी जी - आज फिर एक मुफ्त सलाह ....
देश की आन बान शान से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी टुच्ची पार्टी के मुद्दों का घालमेल कदापि नहीं होने दें .. और अपने भाजपाई या संघी होने का प्रमाणपत्र प्रदर्शित करने के बजाय देश के प्रधानमंत्री होने का एहसास करवाएं .... धन्यवाद !! जय हिन्द !!

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

5 comments:

  1. dua ji your opion and style is wonderful and you the things very seriously- i have all the appreciation for your sarcastic style that i really love reading

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sir! Thanks for reading appreciating and commenting ....

      Delete
  2. https://www.facebook.com/rssinfotech.pvt.ltd/

    ReplyDelete
  3. Really great & appreciable style to describe the current position of Bhagat party

    ReplyDelete
  4. Really great & appreciable style to describe the current position of Bhagat party

    ReplyDelete