Thursday 15 September 2016

// आज इंजीनियर्स डे है .. क्षमायाचना के साथ शुभकामनाएं ....//


आज इंजीनियर्स डे है .. और मैं स्वयं एक इंजीनियर होने के नाते अपने दीर्घ अनुभव से कह सकता हूँ कि इंजीनियर्स ने इस देश को बहुत कुछ दिया है .... और हमारे में प्रतिभा और व्यावसायिक योग्यता की कत्तई कोई भी कमी नहीं है ....

पर ना जाने क्यों मुझे लगता है कि हम इंजीनियर्स देश की प्रतिभाओं में उच्च स्थान प्राप्त करते हुए भी सदैव ही भ्रष्ट नेताओं के अधीनस्थ कसमसाते हुए ही कार्य करते रहे हैं .... और भ्रष्टाचार रोकने में विशेष सहयोग तो दूर - शनैः शनैः भ्रष्टाचार में सहभागी होते गए हैं .... भ्रष्टाचारी होते गए हैं ....

मुझे नहीं मालुम की इंजीनियर्स के समतुल्य प्रतिभा के डॉक्टर्स या फिर शिक्षक या लॉयर्स आदि इंजीनियर्स से कम या ज्यादा भ्रष्टाचारी हैं .... पर ये मालुम है कि यदि केवल इंजीनियर्स ही अपनी प्रतिभा और योग्यता के बल पर भ्रष्टाचार विरुद्ध संयमित प्रयास करते तो आज यकीनन देश में कई बुलेट ट्रेनें तो दौड़ ही रही होतीं और मोदी इसका लॉलीपॉप दिखा सत्ता में नहीं होते .... 

और शायद उच्च प्रतिभा के धनी कोई इंजीनियर या डॉक्टर या शिक्षक ही हमारे राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री होते .. और यह देश इंजीनियर्स और अन्य पढ़े लिखे काबिल लोगों के भ्रष्टाचार का रोना भी नहीं रो रहा होता ....

इसलिए समाज के अन्य समुदायों और संगठनों से इंजीनियर्स की तरफ से क्षमा याचना करते हुए .... सभी को इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं .... धन्यवाद !!

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

No comments:

Post a Comment