Thursday 17 November 2016

/.. कब अपना धन पराया हुआ पता ही नहीं चला - कब गरीब का छुपा सफ़ेद धन भी काला-काला सा हुआ पता ही नहीं चला - कब अमीर का काला धन झटके से सफ़ेद हुआ होगा पता ही नहीं चला .. और कब पुराना-नया १००० का नोट विलुप्त हुआ पता ही नहीं चला - कब २००० का नया गुलाबी नोट भी काला हुआ पता ही नहीं चला .... पता चला तो जनाब बस ये कि .... अपने सफ़ेद नोटों के लिए दिन-ब-दिन लाइन में खड़े-खड़े एक के बाद एक करीब ३०-४० गरीब निपट गए - और धीरे-धीरे हौले-हौले आहिस्ता-आहिस्ता कितने ही बेमौत मरणासन्न हुए .. और साहेब को अब तक सब कुछ पता होते हुए भी कुछ पता ही नहीं चला ..../


1 comment:

  1. AAP Express 🇮🇳 ‏@AAPExpress 8h8 hours ago
    16 गांव में 1 बैक, दुखी किसानोंकी पैसे की परेशानी व सच्चाई दिखानेपर #भक्त खुलेआम रवीश कुमार को धमका गया,

    #BulandshaherUP #NDTVRavishKumar pic.twitter.com/JVA3Lgeoia

    ReplyDelete