Sunday, 13 November 2016

/.. बहुत तुर्रमखां बन रहे हैं ?? .. और हाथ ऊँचे कर दिए हैं कि कालेधन को पकड़ने के लिए सफ़ेद धन वाले करोड़ों गरीब ईमानदार लोगों को नाहक परेशान किये हुए इनके पास कोई विकल्प नहीं है .. इनकी सीबीआई पुलिस इनकम टैक्स और सभी विभाग गुप्चार एजेंसियां फेल हैं .. यानि पूरी सरकार विफल है .... और ज़रा ध्यान देवें !! .. ये छुछुंदर ज्यादा से ज्यादा कालेधन को नष्ट करवा देने का दावा कर रहे हैं - पर क्या कालाधन रखने वालों को पकड़ने की बात कर रहे हैं ?? .. नहीं !! .. एक भी दुष्ट को अब तक इन्होंने पकड़ा नहीं है - ना पकड़ने का प्रयास दिखा है ना नीयत दिखी है ना कोई योजना ना दावा .... इसलिए मैं कहता हूँ ये तुर्रमखां नहीं छुछुंदर हैं .. किसी चूहे की तुलना में भी लुंजपुंज .. छि: ..../


No comments:

Post a Comment