Saturday, 19 November 2016

/.. नोटबंदी के पक्ष में पटर-पटर किए गए दावों पर ज़रा गौर फरमाइए .... नोटबंदी से आतंकवाद उग्रवाद नक्सलवाद में कमी आएगी - गरीब और अमीर के बीच की खाई कम होगी - देश में से कालाधन ख़त्म हो जाएगा - देश की सभी विपक्षी पार्टियां कालेधन के अभाव में आगामी सभी चुनाव हार जाएंगी - देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो जाएगी - एवं नोटबंदी का सबसे ज्यादा फायदा गरीब मजदूर किसान मध्यवर्ग का होगा .... और इसलिए मैं सोच रहा था कि इतना छोटा सा एक कदम किसी भी बेवकूफ ने पिछले ६० साल में क्यों नहीं ले लिया ?? .. और ये कदम मोदी जी के द्वारा ही क्यों लिया गया ?? .. शायद प्रश्न में जवाब भी कालेधन जैसा ही छुपा है .. सोचियेगा तो जान जाइयेगा .. धन्यवाद !! ..../


No comments:

Post a Comment