Friday 11 November 2016

/.. ये जो एक वित्त वाले मंत्री हैं - कल बताए कि ढाई लाख से ज्यादा किसी ने कालाधन जमा कराया तो टैक्स भी वसूला जाएगा और उस पर २००% पेनल्टी भी लगेगी .. और मोदी ने पहले बताया हुआ है कि अर्थ अपराधी को ७ साल की सजा होगी .... अब जानिये कि यदि जेटली का कोई नौकर १०० लाख रुपए बैंक में जमा कराता है तो उसे ८४,७५,०००/- की पेनल्टी भरनी पड़ेगी और उसके हाथ रह जाएंगे १५,२५,०००/- और साथ ही एफआईआर डंडे घिसाई रगड़ाई बदनामी जगहंसाई भी और ७ साल की जेल भी .. जबकि १०० लाख के १५-१६ लाख से कहीं ज्यादा उसे बाजार में आज भी मिल सकते हैं - और कल भी .... मैं समझ नहीं पा रहा हूँ कि मोदी जेटली शाह ने ये कैसे मान लिया कि देश के वित्त अपराधी गली के भक्तों जितने पगले हैं .. या इसे मासूमियत समझा जाए या शानपत या मक्कारी या ..?? ..../


No comments:

Post a Comment