Sunday, 13 November 2016

/.. अभी-अभी गोवा से मोदी का अभी तक का सबसे ओजस्वी और धाँसू भाषण सुना .. वो बहुत अच्छा बोलते हैं पर आज अच्छे के साथ बहुत ज्यादा 'नाटकीय' भी बोले और थोड़े घबराए और परेशान भी दिखे .... और क्योंकि मैं उनके कई भाषण सुन और उनकी करनी देख उन पर विश्वास खो चुका हूँ - आज की नाटकीयता के पुट से परिपूर्ण उनकी बातों पर तो मुझे तनिक भी विश्वास नहीं हुआ .. पर आम हिंदुस्तानी की तरह आशावादी होते हुए आज केवल इतना ही कहूँगा कि काश देशहित में मोदी जैसा बोले वैसा कम से कम अब तो कर ही दिखाएं ..../


No comments:

Post a Comment