Friday, 18 November 2016

/.. नोटबंदी से लगता है अब काफी लोगों को कष्ट होने लगा है और इसलिए केजरीवाल से कष्ट पाने वालों का कष्ट भी कई गुना बढ़ गया है .. .. .. और लोगों को कष्ट अब इसलिए होने लगा है कि उनमें से कई लोगों को अपने रूपए निकालने के लिए सरकार द्वारा बनवाई गई लाइन में खड़े-खड़े बिना पैसे पाए सीधे देवलोक गमन करना पड़ गया है - और भक्त समझाते रहे कि साथ कुछ नहीं जाता - रुपया पैसा सब यहीं रह जाता है .. बात भी सही है .. .. .. पर भक्तों का कष्ट इसलिए बढ़ गया है कि केजरीवाल ने कह दिया कि समझदारों ये सब तुम्हें बेवकूफ बना रहे हैं - और कुछ बेवकूफों में समझ का संचार होते दिखने लगा है .... बस !! .. बात इत्तू सी छोटी सी - इस बहुत बड़ी निर्मित समस्या के मद्देनज़र ..../


No comments:

Post a Comment