Wednesday 15 October 2014

//// भाजपा सरकारें तो बन जाएंगी - पर अपेक्षित काम भी करेंगी कि नहीं ? ////

लोकसभा चुनाव के नतीजे, पूर्व अनुमान, ओपिनियन पोल के अनुमान, और अब एग्जिट पोल के अनुमान भी यही इंगित कर रहे हैं कि भाजपा महाराष्ट्र और हरियाणा में स्पष्ट बहुमत या लगभग पूर्ण बहुमत प्राप्त कर सरकार बना लेगी .... इसका मतलब यह होगा कि मोदी जी का प्रभाव अभी भी बरक़रार है और जनता उन पर विश्वास कर रही है - या कोई विकल्प ना होने के कारण भाजपा को वोट देने के लिए मजबूर है ....
इसका मतलब यह भी होगा कि कांग्रेस, NCP और INLD जैसी भ्रष्ट और शिवसेना जैसी अतिवादी और हिंदूवादी पार्टी की ये स्पष्ट हार भी होगी .... जो स्वागत योग्य है !!!!
परन्तु भाजपा की सरकार बनने के उपरांत क्या वास्तव में विकास, जनकल्याण और गरीब-हित के कार्य होते हैं या नहीं ये अभी देखना बाक़ी रहेगा ....
केंद्र में अभी तक के मोदी सरकार के क्रियाकलापों को देखते हुए तो विशवास नहीं किया जा सकता - पर हाँ मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के क्रियाकलापों को देखते हुए (व्यापम घोटाले जैसे अपवादों को छोड़) कुछ आशा अवश्य ही की जा सकती है - अस्तु महाराष्ट्र और हरियाणा में मुख्यमंत्री कौन बनाया जाता है यह भी महत्त्वपूर्ण होगा - यदि गडकरी या वैसे ही किसी व्यक्ति को बाग़ डोर सौंप दी जाती है तो मानें कि बेडा गर्क होने की सम्भावना बढ़ जायेगी ....
कुल मिलाकर सरकारें तो बन जाएंगी - पर देखना होगा कि ये अपेक्षित काम भी करेंगी कि नहीं ?

No comments:

Post a Comment