Thursday 30 October 2014

//// उद्धव की टिप्पणी के लिए माफ़ी चाहिए - मोदी की टिप्पणी के लिए ? ////

अब सूत्र बता रहे हैं कि भाजपा ने शिवसेना से चुनाव प्रचार के दौरान उद्धव ठाकरे द्वारा मोदी के विरुद्ध अफजल खान वाली आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए माफ़ी मांगने की शर्त रख दी है ....
बहुत अच्छे ! बहुत अच्छे !! - टिप्पणी यदि आपत्तिजनक थी तो इस मर्दानगी के लिए तो भाजपा की तारीफ करनी ही पड़ेगी !?!?
पर मुझे लगता है कि इसके पूर्व मोदी जी ने चुनाव प्रचार के दौरान ही अरविन्द केजरीवाल को पाकिस्तानी एजेंट कहा था - तो फिर क्या भाजपा मोदी जी से कान पकड़ उठक बैठक लगवाएगी ???? कदापि नहीं ना !!!!
अरे जनाब तो ये फ़ोकट की इज़्ज़त और मर्दानगी की बातें छोड़ पहले जनहित में अपनी जवाबदारियों का निर्वहन करें - महाराष्ट्र के नतीजे आपके समक्ष हैं - टिप्पणियों के बजाय जनता से किये वादों और अन्य बातों को याद करें - और उन वादों पर अमल करना शुरू करें - टिप्पणियों का हिसाब बाद में बराबर करते रहना !!!!
हम भी आपसे पूछेंगे कि NCP का समर्थन कैसे ले लिया ? लिया नहीं और मिल गया तो दिल्ली में जब कांग्रेस ने 'आप' को एकतरफा समर्थन दिया था तो क्यों चिल्लपों मचाये थे ? आदि ....
// पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त //

No comments:

Post a Comment