Friday 3 October 2014

//// "स्वच्छता" के मामले में नंगो से जरा सावधान रहना जरूरी है ////

//// "स्वच्छता" के मामले में नंगो से जरा सावधान रहना जरूरी है ////
मोदी जी के द्वारा स्वच्छता अभियान के उद्घाटन समारोह में अपने आपको स्वहित में नंगा प्रदर्शित कर समाज में गन्दगी फ़ैलाने वाले आमिर खान को शामिल करना मुझे तो अखर गया !!
हाँ ये बात अलग है कि यदि नंगे भी कुछ अच्छे के लिए योगदान करें तो उनके नंगे होने के अलावा अच्छे कार्य की सराहना तो की ही जा सकती है - जैसे कि उनके 'सत्यमेव जयते' की सराहना स्वाभाविक और उचित है !!!!
पर इस उपलक्ष में मैं सभी को सचेत करना चाहूँगा कि - ये लोग बहुत गंदे होते हैं - ऐसे लोग प्रायः ऊपर से भी नंगे और अंदर से भी नंगे ही होते हैं - ये ऊपर से तो झाड़ू भी लगाते और गंदगी की सफाई करते भी दिख सकते हैं - 'सत्यमेव जयते' जैसे अच्छे प्रोग्राम से समाज के लिए अच्छे सन्देश भी देते दिख सकते हैं - पर अपनी नंगाईयत से कई अबोध बच्चों और युवाओं पर बहुत गंदा असर भी छोड़ सकते हैं - आमिर खान को प्रधानमंत्री के साथ खड़े हुए और अभी फिर से शुरू होने वाले सत्यमेव जयते देख बच्चे और युवा कल से खुद भी नंगे हो सकने को बुरा कैसे मानेंगे ?? इसलिए कम से कम "स्वच्छता" के मामले में ऐसे नंगो से जरा सावधान रहना जरूरी है !!!!

No comments:

Post a Comment