Sunday 26 July 2015

//// मोदी के मन की बेहतरीन बात पर भी सरकार का ऐसा ढीला रवैय्या ??..////


मोदी जी के मन की बात एक बार फिर अनमने मन से सुनी - इस कौतूहल के साथ कि शायद इस बार कुछ काम की बात करेंगे - और शायद उन बातों पर भी चुप्पी तोड़ेंगे जिस पर देश कई दिनों से कई सवाल उठाए है और जिसके कारण संसद ठप्प पड़ी है ....

पर चुप्पी नहीं टूटी ....

लेकिन हाँ आज एक बेहतरीन बात भी कही - वो थी - "सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का पहले ५० घंटों तक कैशलेस उपचार" ....

सड़क दुर्घटनाओं के विषयक कई बातें और कई अच्छे सुझाव पहले भी चर्चा में रहे हैं और ये बात भी मैं पहले कई बार सुन चुका हूँ .... इसलिए मैं कह सकता हूँ कि मोदी जी यदि इतनी बेहतरीन बात के अमल की घोषणा करते तो मन प्रसन्न हो जाता .... पर अभी तक भी वो कह रहे हैं कि "इस पर विचार चल रहा है" ....

मोदीजी !!!! यदि आपके मन की बात पर भी आपकी सरकार अमल करने में इतना वक्त लेगी तो आप गरीब के मन की बात क्या कभी भी पूरी कर सकेंगे ?? क्या जनहित के काम भी पूर्ण कर सकेंगे ?? मेरा मन तो कहता है - लगता तो नहीं !!!!

No comments:

Post a Comment