Wednesday 1 July 2015

//// क्या डिजिटल टेक्नोलॉजी से प्रधानमंत्री बदला जा सकेगा ??....////


आज डिजिटल इंडिया वीक की शुरुआत में पहले ही दिन मोदी जी का भाषण सुना .... यानि सर मुंडाते ओले पड़े .... आगे पूरे सप्ताह क्या होगा पता नहीं ....  
कह रहे थे इससे भ्रष्टाचार को ख़त्म करने में सहायता मिलेगी ....

मुझे विश्वास तो नहीं हुआ .... पर मैं आखिर ये सोच रहा था कि डिजिटल इंडिया के द्वारा हम हमारे प्रधानमंत्री को कैसे बदल पाएंगे .... कौन सा मोबाइल लगेगा - कौन सा एप डाउनलोड करना होगा - कौन से बटन दबाने होंगे .... और यदि बदल ही ना पाएंगे तो भ्रष्टाचार कम कैसे होगा ????

मुझे तो लगता है कि मोदी जी ने एक बार फिर फेंक दी है .... क्योंकि टेक्नोलॉजी यदि भ्रष्टाचार पर रोक लगाएगी तो भ्रष्टाचारियों को भी भ्रष्टाचार करने के नए-नए तरीके सुझाएगी .... उदाहरणार्थ अभी AIPMT की परीक्षा इसलिए निरस्त हुई कि उसमें कम से कम ४४ छात्रों ने हाई-टेक नक़ल करी थी - अंडरगार्मेंट्स में चिप लगाकर ....   

मित्रो इसलिए कहना चाहूँगा कि भ्रष्टाचार ख़त्म होगा ईमानदार नेताओं के आने से - ना कि केवल टेक्नोलॉजी के बल पर .... और मोदी जी जिस तरह से 'ललित-गेट' में चुप्पी साध गए हैं लगता है कि ये बेईमानी और बेशर्मी की कोई नई टेक्नोलॉजी विकसित कर गर्राए बैठ गए हैं .... इसलिए इनसे अब कुछ करते ना बनेगा .... अब तो कुछ कहते भी नहीं बनेगा जनाब !!!!

इसलिए तो पूछ रहा हूँ - क्या डिजिटल टेक्नोलॉजी से प्रधानमंत्री बदला जा सकेगा ????

No comments:

Post a Comment