Thursday 16 July 2015

//// ट्रामा सेंटर का ट्रामा .... माली की दुखद मृत्यु ....////


वाराणसी का ट्रामा सेंटर .... बेचारा उद्घाटन होने के लम्बे इंतज़ार में ट्रामा में है ....
विगत २८ जून को पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन करना था .... उच्च कोटि के इंतजामात कर लिए गए थे - पर सब बेकार - बारिश के कारण दौरा रद्द करना पड़ा था ....

उस उदघाटन नाकामयाबी से व्यथित हो शायद इस बार भी अभूतपूर्व इंतजामात किये गए थे - और सभी वाटरप्रूफ - और मोदी जी को आज ट्रामा में चल रहे ट्रामा का उद्घाटन करना था ....

पर सूत्र बता रहे हैं कि - एक बार फिर ....... जी हाँ !! एक बार फिर प्रोग्राम निरस्त करना पड़ा है .... और इस बार कारण बारिश के अलावा यह है कि एक माली की उद्घाटन स्थल पर मोदी मंच पर पुष्प सज्जा कार्य करने के दौरान करंट लगने से दुखद मृत्यु हो गई है ....

समाचार सुन थोड़ा करंट तो मुझे भी लगा - एक माली की मृत्यु पर इतनी संवेदनशीलता ?? वो भी भाजपा द्वारा ?? भाजपा स्वयं ट्रामा में ??

और मैं सोच रहा था कि असल कारण क्या हो सकता है ....
तभी याद हो आई - 'आप' की वो ऐतिहासिक रैली जिसमें गजेन्द्र किसान ने आत्महत्या कर ली थी या अपनी हत्या होने दी थी या अपनी मृत्यु होने दी थी वो भी बड़े आराम से .... और याद हो आए भाजपा द्वारा और भाजपा नियंत्रित दिल्ली पुलिस के द्वारा केजरीवाल की शान में बोले गए वो सभी नायाब डायलॉग और कुछ टुच्चों द्वारा दी गई अनेक गालियां ....

और तब समझ में आया कि 'केजरीवाल का भूत' एक 'किसान' और 'माली' में कोई ज्यादा अंतर नहीं करने पर मजबूर कर देता है .... और तथ्य भी यही है कि 'किसान' और 'माली' में कोई अंतर नहीं
होता - दोनों ही 'इंसान' जो ठहरे .... है ना !!!!

आने वाले दिनों में देखना और दिलचस्प होगा कि 'केजरीवाल का भूत' भाजपा और कांग्रेस से और क्या क्या करवाता है - इन्हें और कितना मानवीय और संवेदनशील दिखने पर मजबूर करता है - एवं क्या अंततः ट्रामा सेंटर को बिना औपचारिक व्यर्थ उद्घाटन शुरू करने की सदबुद्धि भी देता है - अथवा मोदी हाथों उदघाटन तो हो के रहेगा ????

No comments:

Post a Comment