Tuesday 13 October 2015

// क्रिकेट के धंधे से जुड़े 'अलीम डार' पाकिस्तानी नहीं ?? तो अंतर्राष्ट्रीय हैं !! ..//


गुलाम अली बहुत अच्छे हैं - गाते भी बहुत खूब हैं - पर हम इन्हें हमारी धरती पर गाने नहीं देंगे .. कारण वो पाकिस्तानी हैं - और पाकिस्तान से हमारी दुश्मनी है ....

कसूरी प्रभावशाली हैसियत हैं - किताब छापे हैं 'विमोचन' के लिए - पर हम विमोचन नहीं होने देंगे .. कारण वो पाकिस्तानी हैं - और पाकिस्तान से हमारी दुश्मनी है ....

अलीम डार - क्रिकेट एम्पायर - आजकल भारत में हैं - भारत दक्षिण अफ्रीका के मैचों में एम्पायरिंग करने के लिए - और इन्हें एम्पायरिंग करने दी जाएगी - बावजूद इसके कि ये पाकिस्तानी हैं - और पाकिस्तान से हमारी दुश्मनी है ....

मेरी प्रतिक्रिया ....

गुलाम अली और कसूरी यकीनन पाकिस्तानी हैं - और शायद ही उनके किसी कृत्य से पाकिस्तान को शर्मिंदगी महसूस हुई होगी या नुक्सान हुआ होगा ....
निष्कर्ष !! वे अच्छे पाकिस्तानी हैं !!!! 

उद्धव ठाकरे और शिवसैनिक यकीनन भारतीय हैं - और उनके अनेक कृत्यों से भारत को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है और भारत को नुक्सान भी हुआ है ....
निष्कर्ष !! ये अच्छे भारतीय नहीं हैं !!!!

और अलीम डार ????
ये महान हैं - ये किसी देश के बंधन में नहीं - ये प्रभावशाली हैं प्रतिभाशाली हैं और "भाग्यशाली" हैं - खुशनसीब "लक्की फैलो" - क्योंकि ये क्रिकेट के धंधे से जुड़े हैं .... वो धंधा जिससे हमारी कई राजनैतिक पार्टियां जुडी हैं - जिससे हमारे छोटे बड़े कई नेता जुड़े हैं - जिससे 'नमो' भी जुड़े हैं और 'लमो' भी जुड़े हैं ....

निष्कर्ष !! अलीम डार अंतर्राष्ट्रीय हैं - जैसे ललित मोदी .. और ये "निर्णायक" हैं .... जिसको उंगली कर दें वो "आउट" !!!! .... फिर चाहे वो पाकिस्तानी हो या भारतीय हो - चाहे शिवसैनिक हो या भाजपाई हो - मानवीय हो या अमानवीय हो - क्या फर्क पड़ता है ?? .... बस धंधा चलते रहना चाहिए .... केवल धंधा .... 'अच्छे दिनों' का धंधा !!!!

No comments:

Post a Comment