Wednesday 7 October 2015

// जो बोले सो बम बोले - बाकी तो सब नमो नमो !! ....//


दादरी काण्ड पर अरविन्द केजरीवाल ने विज्ञापन के रूप में रेडियो सन्देश दिया है - जिसमें उन्होंने राजनीति करने वाले नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा है कि .... दादरी में एक मुसलमान को मार दिया - अब हिन्दू परिवार के कई लोग भी गिरफ्तार - इससे किसको फायदा हुआ - ना तो हिन्दुओं का ना मुसलामानों का - फायदा हुआ कुछ पार्टियों का कुछ नेताओं का .... इन नेताओं के लिए दंगे कराना आसान - बस गाय या सूअर काट के फेंक दो .... इन जहरीले नेताओं की बात मानना बंद कर दें - ये देश को बांटने का काम कर रहे हैं - देश को इन नेताओं से सिर्फ एक ही आदमी बचा सकता है - वो है आम आदमी .... चाबी आपके हाथ में है - देश को बचा लीजिये " .... आदि !!!!

भाजपाइयों को केजरीवाल की बात डेंगू के डंक जैसी ही लगती आई है - तभी तो वो कहते आए हैं - डेंगू तो संभल नहीं रहा और "मेक-इंडिया" की बात करते हैं ....
और अब भाजपाई फिर कलपेंगे खिसियाएंगे और कहेंगे दिल्ली तो संभल नहीं रही चले दुनिया की बातें करने ....
और रोते तड़पते बिलखते लोटते ये भी बोलेंगे - विज्ञापन पर खर्च करने के लिए पैसे हैं पर .......

मेरी प्रतिक्रिया ....

देश के प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं - उनसे ना तो दिल्ली के बारे में कुछ बोलते बना - ना दादरी काण्ड पर .... ना अन्य मुख्य विषयों पर .... हाँ इधर उधर की फेंकम-फांक जरूर करवा लो ....
बीमार सिद्धू पर ट्वीट करते हैं पर मरहूम अफलाक पर नहीं कर पाते - सिहर जाते हैं - रुक जाते हैं .... डर जाते हैं अपने चंद सांसदों से जो उनको प्रधानमंत्री की गद्दी से उतार फेंकने की कूवत रखते हैं - और भूल जाते हैं देश के आम आदमी को जिसने उन्हें गद्दी पर बैठाया था ....

और एक हैं आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल - जो बोले - दिल्ली पर बोले - दादरी पर बोले - और मोदी पर भी बोले .... आम आदमी के मन की बात बोले - और क्या खूब बोले ....

जो बोले सो बम बोले - बाकी तो सब नमो नमो !!!!

2 comments:

  1. Good, but majority of people have left him trusting as he has left initial principles of AAP

    ReplyDelete