Thursday 22 October 2015

// इन्हें दुःख होता तो ये कुत्तों और इंसानों में फर्क करना सीख ही जाते ....//


और अबकी बार !! .... हरियाणा में दो दलित बच्चों की हत्या पर बोले वी के सिंह - जी हाँ पूर्व सेनाध्यक्ष एवं वर्तमान में मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री वी के सिंह !! .... और बोले भी तो क्या बोले .... कोई कुत्ते को पत्थर मार दे तो क्या सरकार जिम्मेवार है ??

मेरी प्रतिक्रिया ....

यदि कोई कुत्ते को पत्थर मार दे तो सरकार कत्तई जिम्मेवार नहीं .... बिलकुल ठीक ....
पर यदि कुछ कुत्ते किसी को पत्थर मार दें तो ?? .... तो भी क्या सरकार कत्तई जिम्मेवार नहीं ??
या फिर जब कुछ कुत्तों ने किसी को जान से मार ही दिया है तो ?? .... तो भी क्या सरकार कत्तई जिम्मेवार नहीं ??

यदि सरकार जिम्मेवार ही नहीं तो मेरी समझ में नहीं आता कि ये वी के सिंह इतना बोलते क्यों हैं ?? .... कहीं इसलिए तो नहीं कि - यदि कोई कुत्ते का पिल्ला हमारी कार के नीचे आकर मर जाता है तो दुःख तो होता है कि नहीं ?? होता है ssss !!!! ....

दुःख होता है ???? लगता तो नहीं .... दुःख होता तो मंत्री जी और प्रधानमंत्री जी आप कुत्तों और इंसानों में फर्क करना सीख ही जाते .... है ना ??

No comments:

Post a Comment