Saturday 20 September 2014

//// प्रधानमंत्री के बयान के मायने ////

//// प्रधानमंत्री के बयान के मायने ////
अब तो देश के प्रधानमंत्री ने जो बयान दे दिए हैं उनमें // "भारतीय मुस्लिमों की देशभक्ति पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है" // जो शब्द उपयोग में लिए गए हैं, उनसे कई लोगों द्वारा पूर्व में दिए गए गलत बयानों के ठीक विपरीत, अब निम्न बातें सिद्ध हो जाती हैं .....
1) भारत हमारे देश का एक नाम है ....
2) भारत में मुस्लिम भी रहते हैं ....
3) भारत में रहनेवाले सभी हिन्दू नहीं हैं ....
4) भारत एक सेक्युलर देश है ....
5) भारत हिन्दू राष्ट्र नहीं है ....
6) भारत स्वाभाविकतः हिन्दू राष्ट्र हो नहीं सकता ....
7) भारत में रहने वाले केवल हिन्दू ही देशभक्त नहीं, बल्कि मुस्लिम भी देशभक्त हैं ....
8) भारत में रहने वाले कुछ हिन्दू और कुछ मुस्लिम दोनों ही देशद्रोही हो सकते हैं ....
9) जो भी 'हिन्दू राष्ट्र' की बात कर रहा था वो कट्टरवादी साम्प्रदायिक हिन्दू था ....
10) जो भी 'हिन्दू राष्ट्र' की बात करेगा वो तथ्यों से दूर स्वार्थवश देश का अहित करेगा ....
11) मुस्लिम 'मुस्लिम' है, 'हिन्दू' नहीं है ....
12) कोई मुस्लिम है तो इसलिए की उसका धर्म इस्लाम है ....
13) मैं हिन्दू हूँ क्योंकि मेरा धर्म हिन्दू है ....
14) और अंततः भारत में रहने वाला प्रत्येक हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, या अन्य धर्म को मानने वाला, भारतीय है ....
अब यदि किसी को अब भी मेरी या मोदी जी की बात से ऐतराज़ है तो वो पहले अपने बिल में से निकलकर खुले आम मोदी जी के बयान की खुल कर निंदा करे और उनको प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ करे - फिर आगे बकवास पटके, यदि पटकनी ही हो तो !!!! और नहीं तो माफ़ी माँगना तो हमेशा से ही श्रेयस्कर माना गया है !!!! जय हिन्द !!!!

No comments:

Post a Comment