Saturday 13 February 2016

// बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद .. अनपढ़ क्या जाने कैंपस का मिजाज ....//


मित्रो गौर फरमाएं कि बंदर में ऐसी क्या कमी हो सकती है और अदरक में ऐसा क्या दोष ?? .. कि चंचल चपल बंदर अदरक ना खाए या अत्यंत गुणकारी अदरक बंदर के खाने लायक ना हो .... पर अब कुछ तो होगा जिस आधार पर ये कहावत बनी होगी .... और मुझे लगता है कि ये कहावत किसी बंदर की हरकत के कारण ही प्रचलन में आई होगी - वर्ना ज़मीन में गड़े-गड़े उत्पन्न होने वाली जड़ रुपी अदरक की क्या मजाल .... और संभवतः ये ही हो सकता है कि कभी किसी बंदर को अदरक तीखी तंज़ लग गई हो - जिसके बाद बंदर जमात ने अदरक से तौबा कर ली हो ....

मित्रो आज मैं ये सब इसलिए सोच रहा हूँ कि इस देश की एक यूनिवर्सिटी के कैंपस में कुछ वो घटित हो गया जो तीखा और तंज़ माना जा सकता है .. और ना केवल निंदनीय पर चिंतनीय भी - क्योंकि जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारे लग गए ....

पर उसके बाद इस पूरे प्रकरण को जिस बंदराई माफ़िक़ निपटाने का प्रयास किया जा रहा है - वो कुछ निंदनीय हो या ना हो वह दयनीय होने के कारण चिंतनीय जरूर है .... क्योंकि कुछ लोग कैंपस में हुई इस राष्ट्रविरोधी घटना के बाद बंदरों जैसी उछल कूद पर उतर आये हैं - जैसे ये किसी राजनीतिक उत्सव का कारण हो गया हो .... और ऐसा लगने लगा है कि जैसे किसी ने बंदरों के मुहं में अदरक ठूंस दी हो ....

मुझे लगा कि जिन्हें कैंपस के मिजाज का कोई अनुभव और एहसास नहीं ऐसे अनपढ़ों के नेतृत्व में जिस प्रकार बंदरीय उछल कूद और बयानबाजी हुई है वो भी मूल घटना से कुछ कम चिंतनीय नहीं .... मसलन कल से ही एक स्वराष्ट्रभक्त संघ छत्रित स्वघोषित राष्ट्रभक्त छात्र संगठन एबीवीपी के छात्र जिस तरह प्रदर्शन कर राष्ट्रविरोधी नारों का तन मन धन से विरोध करते हुए कैंपस में अपने सभी विरोधियों को राष्ट्रविरोधी डिग्रियां बांटने का कार्य कर रहे हैं वो भी कुछ उपयुक्त प्रतीत नहीं हो रहा है ....  

इसलिय आज राष्ट्रहित में राष्ट्रविरोधी नारों की भर्त्सना करते हुए चेतावनी स्वरुप कहना चाहता हूँ कि ....

बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद .. अनपढ़ क्या जाने कैंपस का मिजाज ....

पुनश्चः .. मैंने उस सरकारी अनपढ़ का नाम इसलिए नहीं लिखा क्योंकि सभी पढ़े लिखे समझ ही गए होंगे - और भक्तों को इतनी गूढ़ बात समझाने की मैं जरूरत नहीं समझता - क्योंकि आखिर ये बात भी तो अकाट्य सत्य है कि - बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद !!

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

No comments:

Post a Comment