Saturday 20 February 2016

// अल्लाह खैर करे !! .. खेर साहब कहाँ हो ?? .. खैरियत से तो हो ?? ....//


एक थे खेर - मिसिस खेर के मिस्टर खेर .... जो बाद में हो गए पद्मभूषित खेर - "असहिष्णुता" की बदौलत .... 

आज पूरा हरियाणा जल रहा है - घोर "असहिष्णुता" के कारण - और असहिष्णुता के झंडाबरदार वही खेर गायब हैं ....

वो हर बात पर कहने लगे थे कि - "तुम तब कहाँ थे जब ...." ....
पर अब दिल्ली के गुंडे वकीलों को गद्दारों के विरुद्ध मार्च निकालने के समय उन वकीलों से कोई नहीं पूछ रहा कि - "तुम तब कहाँ थे जब .... जब हार्दिक पटेल देशद्रोह कर रहे थे - या जब जम्मू कश्मीर में कई सैकड़ों देशद्रोही होने का शग़ल पाले नारेबाजी झंडेबाज़ी कर रहे थे - या जब कई टुच्चे गोडसे को महामंडित कर रहे थे - या जब देश में नक्सली जब तब मार काट मचा रहे थे .... आदि ....
और पद्मभूषित खेर साहब नदारद हैं ....

वही खेर हर उसको धिक्कारते थे जो "सम्मान वापसी" करने की बात करते थे .... पर जब 'जेएनयू' के जूने पुराने छात्रों ने कहा हम 'जेएनयू' में देशविरोधी नारों से शर्मिंदा हो जाने के कारण 'जेएनयू' की डिग्री ही वापस करते हैं तो .. तो ना मालूम खेर साहब क्यों गायब हो लिए - वो भी ऐसे जैसे गधे के सर से सींग ....

और इसलिए आज मैं चिंतित हूँ उस 'अनुपम' खेर के लिए जो नदारद है - गायब है - चुप है - अकर्मण्य है - अदृश्य है - और ऐसी राष्ट्रधरोहर के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए आज सिर्फ इतना ही कहूँगा ....

अल्लाह खैर करे !! .. खेर साहब कहाँ हो ?? .. खैरियत से तो हो ??

और भक्तो से निवेदन कि कहीं दिखे तो बताना .... बड़ा अनुपम सा है - गोरा सा है - कुंठित चेहरा - कंजी आँखे - शरीर का ऊपरी हिस्सा सपाट .. अंग्रेजी हिंदी दोनों अच्छी बोलता है - इस देश पर मर मिटने के कई डायलाग कंठस्त हैं - जो बोलने के लिए तत्पर रहता है .... बहुत बड़ा कलाकार है - सफ़ेद दाढ़ी रख सफ़ेद विग पहन कुर्ते की बाँह काट छाती पर पैडिंग कर मोदी का रूप भी धारण कर सकता है - या काला विग पहन राहुल का - या मफलर पहन केजरी जैसा .... कहीं दिखे तो बताना .... नहीं तो मिलने वाली संभावित किसी गली में धीरे से फुसफुसा भर देना कि "ये देश रहने लायक नहीं" - हो सकता वहीं स्वयं अवतरित हो जाए .... !! धन्यवाद !!

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

1 comment:

  1. 'अनुपम' खेर 'अनुपम' है

    ReplyDelete