Friday 5 February 2016

// केजरीवाल गजब कर रहे हैं - और मोदी अजब - और राहुल हजम ....//


केजरीवाल कहते रहे हैं कि मोदी काम नहीं करने दे रहे - जब से उनकी दिल्ली में हार हुई है वो बौखला गए हैं - हार पचा नहीं पा रहे .... और भक्त भाजपाई कह रहे हैं - केजरीवाल काम करिए - जैसे बने वैसे करिए - आप को पहले से मालूम था कि दिल्ली पूर्ण सरकार नहीं है - इसलिए आपके सीमित अधिकार हैं - सारे अधिकार तो नजीब जंग के पास हैं - केंद्र सरकार के पास हैं - पर काम आपको करना है - आप ने जनता से वायदे किए थे - जनता ने आपको चुना था - सो अब काम कर के बताओ ....

और केजरीवाल काम कर रहे हैं - और काम करते करते वो मोदी के भी काम लगा रहे हैं - रोज़ खरी खोटी सुनाते हैं - और घुटने टिकवाते हैं .... और उनकी 'आप' सरकार बेहतरीन चल रही है ....

पर दूसरी तरफ अब मोदी कहने लग पड़े हैं कि सोनिया-राहुल काम नहीं करने दे रहे - जब से उनकी लोकसभा में हार हुई है वो बौखला गए हैं - हार पचा नहीं पा रहे - राजयसभा चलने नहीं दे रहे .... और राहुल कह रहे - मोदी काम करिए - बहाने मत बनाइये - जैसे बने वैसे करिए .... और कॉग्रेसी कह रहे - आप को पहले से मालूम था कि राज्यसभा में आपका बहुमत नहीं है - इसलिए आपके लोकसभा के दम पर ही काम करके बताओ ना !! .. आप ने जनता से वायदे किए थे - जनता ने आपको चुना था - सो अब काम कर के बताओ ....

और मोदी काम धाम कुछ नहीं कर रहे - केवल रो रहे हैं - और रोते-रोते रोज़ सोनिया-राहुल को अपशब्द कहते रहते हैं - और राज्यसभा का रोना रोते रहते हैं ........ और उनकी केंद्र सरकार चरमरा रही है ....

और आज तो मोदी ने देश के सामने हाथ ही खड़े कर दिए कि गांधी परिवार राज्यसभा में बिल पास नहीं होने दे रहा इसलिए वो कुछ कर नहीं पा रहे - अतः मोदी मान लिए कि वे असफल हो गए - नकारा हो गए ....

मेरी प्रतिक्रिया ....

मोदी केजरीवाल को रुलाने का दुस्साहस कर रहे हैं - और मुंह की खा रहे हैं ....
केजरीवाल मोदी को रुला रहे हैं - और मोदी रो रहे हैं ....
राहुल मोदी को रुला रहे हैं - और मोदी रो रहे हैं ....
केजरीवाल मोदी को धिक्कार रहे हैं - और मोदी सुन रहे हैं ....
मोदी राहुल को धिक्कार रहे हैं - और राहुल मुस्कुरा रहे हैं - मानों कह रहे हों - चल बाजू हट - जरा हवा आने दे !!

यानि ....

केजरीवाल गजब कर रहे हैं - और मोदी अजब - और राहुल हजम ....

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

No comments:

Post a Comment