Monday 29 February 2016

// बजट और बस्सी ..//


२९ फरवरी .. एक विशेष दिन .. क्योंकि ये ४ साल में एक बार ही आता है ..

और आज २ महत्वपूर्ण घटनाएं होने वाली हैं .... शायद एक दुर्घटना और एक घटना .... 

पहली तो ये कि आज बजट पेश होने वाला है .. डीडीसीए वाले जेटली भैय्या पूरे देश का बजट पेश करेंगे .. और बता रहे हैं हमारे देश के चौकीदार की होगी परीक्षा .... अब परीक्षा कौन ले रहा है - कौन दे रहा है - कौन पास होगा कौन फेल - कौन राहत महसूस करेगा - कौन हंसेगा कौन रोएगा - और कौन माथा ठोंकेगा इस पर बहुत कन्फ्यूज़न है ....

पर जो दूसरी घटना होने वाली है उसमें कोई कन्फ्यूज़न नहीं है .. उसमें तो राहत मिलना तय है .. और वो दूसरी घटना है कि आज दिल्ली पुलिस अधीक्षक बस्सी रिटायर हो जाएंगे .. हुर्रे !! ....

इसलिए कुल मिलाकर - जमा घटाव के अनुसार मुझे लगता है आज देश को बजट बाद ज्यादा निराश होने कि आवश्यकता नहीं होगी .... क्योंकि बजट तो आते रहेंगे .. इस बार खराब .. अगला और ख़राब .. पर हो सकता है उसके बाद अच्छा .. पर चूँकि शायद अब बस्सी से पिंड छूटेगा .. और एक भयानक ऊटपटांग व्यक्ति से मुक्ति मिलेगी .. इसलिए हुर्रे ही हुर्रे !! ....

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

No comments:

Post a Comment