Saturday 2 July 2016

// 'कॉमन सिविल कोड' लागू होगा ?? .. नहीं नहीं नहीं .. होगा होगा होगा ....//


वर्षों से 'कॉमन सिविल कोड' के बारे में सुनते आ रहे हैं .. लगातार सुनते आ रहे हैं .. जोर शोर से सुनते आ रहे हैं .... पर सुनते ही आ रहे हैं ....

कारण ?? .... कांग्रेस सत्ता में रही है .. और वो मस्त रही है .. और वो पचड़े में पड़ना नहीं चाहती थी .. क्योंकि पचड़े में पड़ने की आवश्यकता नहीं थी - क्योंकि वो सत्ता में वैसे ही मस्त थी ....

और इसलिए भाजपा 'कॉमन सिविल कोड' के बारे में चिल्लाचोट करती रही थी .. क्योंकि शोर मचाने के सिवा वो कुछ कर भी नहीं सकती थी .... और शायद कुछ करना चाहती भी नहीं थी .. सिवाय चिल्लाचोट के .. और विपक्ष का धर्म निभाने के - वो भी अपने स्वार्थ में ....

और जनता भी क्या कर सकती थी .... क्योंकि जनता भी इस मुद्दे पर काफ़ी एक राय होते हुए भी सर्वसम्मत नहीं थी .... और इसके कारण हैं कि भारतीयता से ऊपर भी इस देश में कुछ कुछ है .. और वो है हिन्दू होना या मुसलमान होना .... यानि धर्म !!

पर समस्त वस्तुस्थिति के अलावा एक वस्तुस्थिति ये भी है कि भाजपा ने सदैव 'कॉमन सिविल कोड' 'धारा-३७०' और 'राम मंदिर' के लॉलीपॉप बेच-बेच कर ही अपनी दुकानदारी जमाई है .. और अच्छी जमाई है .... दुकान चल रही है ....

अब 'राम मंदिर' तो स्वामी सुब्रमण्यम की कृपा पर छोड़ दिया गया है .. जब उनकी राम जी पर कृपा हो जाएगी - शायद मंदिर बनाने की घोषणा हो जाएगी .... पर मंदिर शीघ्र बनेगा कि नहीं इस बात की गारंटी तो राम जी के अलावा स्वंय स्वामी भी नहीं दे सकेंगे .... पर मैं गारंटी दे सकता हूँ कि मंदिर नहीं बनेगा - और इसका कारण भी बताता हूँ .... राम का मुझे नहीं पता पर राम मंदिर इस देश में राजनैतिक मुद्दा बनाया गया है - और मोदी-शाह जैसे नेता ऐसे राजनीतिक मुद्दे का यूँ ही पटाक्षेप कर हाथ में आए मुद्दे को जाया नहीं कर सकते .... ना करेंगे .... 

और जहां तक बात 'धारा-३७०' की है तो कश्मीरी बुआ के रहते तो ये मुद्दा ज्वलंत मुद्दा बने रहकर ठंडे बस्ते में ही पड़ा सुलगता रहेगा .... और तब तक सुलगता रहेगा जब तक ठंडा नहीं हो जाता - और ठंडा जब तक नहीं होगा जब तक ये सुलगाया जाता रहेगा .... और ये तब तक सुलगाया जाता रहेगा जब तक बुआ और बबुआ की सरकार कायम है .... आगे क्या होगा ?? .. आप ही अंदाजा लगाएं - क्योंकि माफ़ करें - मैंने ही सारे विकट प्रश्न सुलझाने का ठेका नहीं लिया है ....

तो क्या 'कॉमन सिविल कोड' लागू होगा ?? .... हाँ ये हुई ना बात !! .. इस सरल प्रश्न को मैं चुटकियों में समझा देता हूँ .... बिल्कुल संगम फिल्म के गाने की तर्ज़ पर ....

नहीं नहीं नहीं !!!! .... इस सरकार के रहते कभी नहीं होगा  .... पर ....
होगा होगा होगा !!!! .... इस सरकार के जाने के बाद लागू होगा ....
और वो इसलिए होगा कि हिन्दू और मुसलमान दोनों समाज में बहुत जागरूकता जो आ रही है ....
भारत माता की जय !!!!

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

No comments:

Post a Comment