Friday 15 July 2016

// 'ठुल्ला' मतलब .. 'बाबाजी का ठुल्लू' ?? ....//


शिकायत हुई कि केजरीवाल ने 'ठुल्ला' बोल दिया .... और शिकायत क्या जनाब बकायदा मुकद्दमा दर्ज कर दिया .. वो भी मानहानि का - और वो भी ये विलापते हुए कि इससे सभी पुलिस वालों की बेइज़्ज़ती हुई ....

और मुकद्दमे की शुरुआत में ही जज साहब हो गए कन्फ्यूज्ड - सोचने लगे कि ये 'ठुल्ला' होता क्या है .... डिक्शनरी देख मारी - कुछ नहीं मिला ....

अंततः जज साहब ने केजरीवाल से ही पूछ लिया - कि यार बताओ ये 'ठुल्ला' क्या होता है ?? ....

वैसे तो मेरे मतानुसार न्याय का तकाज़ा था कि जज साहब को पहले उस पुलिस वाले से ही पूछना चाहिए था जिसको 'ठुल्ला' कहने में बुरा लगा था .... पूछना था कि 'ठुल्ले' का क्या मतलब समझते हो जो तुम्हे बुरा लग गया .... पर शायद जज साहब ने सोचा होगा कि सबसे इंटेलीजेंट से पूछ लेते हैं - जो बता सके उससे पूछ लेते हैं - कम अक्लों से क्या पूछना .... सो उन्होंने केजरीवाल से ही पूछ लिया ....

अब वैसे तो केजरीवाल उचित जवाब दे ही देंगे .. पर यदि मेरी सलाह मानें तो जवाब और उसके बाद के काल्पनिक सवाल जवाब कुछ यूं भी हो सकते हैं ....

जज साहब - 'ठुल्ले' का क्या मतलब ??
केजरीवाल - 'बाबाजी का ठुल्लू' !!!! ....
जज साहब - बाबाजी का ठुल्लू ?? .. ये क्या होता है ?? ..
केजरीवाल - जज साहब कपिल शर्मा को पता होगा - उसने ही ये चालू किया था ....

जज साहब - तो ठीक है कपिल शर्मा को हाज़िर किया जाए ....

जज साहब - ये 'बाबाजी का ठुल्लू' का क्या मतलब ??
कपिल शर्मा - माई बाप इसका मतलब है - जो उखाड़ते बने उखाड़ लो !!!! ....

जज साहब - ये केजरी ने ऐसा कहा .... 
ठुल्ला - जी हाँ बिल्कुल ऐसा ही कहा ....
जज साहब .. तो उखाड़ लो जो उखाड़ सको - यहाँ क्यों चले आए ....
माई बाप अब केजरीवाल का तो मोदी कुछ नहीं उखाड़ सके तो हमारी क्या औकात - हम तो ठहरे ठुल्ले ....
जज साहब - जब औकात ही नहीं तो चलो भागो यहाँ से .... ठुल्ले कहीं के ..
और हाँ .... याद रखना .. बाबाजी का ठुल्लू !!!! .. हा हा हा !!!!

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

No comments:

Post a Comment