Friday 29 July 2016

// गुरुग्राम जाम - मीडिया जाम .. बस 'फॉग' तो केजरीवाल का ही चल रहा है ....//


कुछ दिन पहले दिल्ली की सड़कों पर पानी भर गया था .... और 'बार्किंग न्यूज़' थी - केजरीवाल की दिल्ली में सड़कें डूबीं ....

और आज सुबह से ही जब से टीवी ऑन किया है तब से 'राष्ट्रीय मीडिया' के नाम से कुख्यात 'दिल्ली लोकल बिकाऊ मीडिया' राष्ट्रीय चैनलों पर गुरुग्राम के ट्रैफिक जाम को ही कवर कर रहा है .... जी हाँ वही गुरुग्राम जो पहले गुडगाँव कहलाता था - और जो भारत के अभिन्न अंग हरयाणा में होना पाया जाता है - और जहां मोदी जी ने किसी खट्टर मनोहरलाल को मुख्यमंत्री नियुक्त किया था ....

और अंततः मैं आशा करता हूँ कि इस महा जाम का महा कवरेज का समय केजरीवाल की दिल्ली की सड़कों के कवरेज से आगे निकल जाएगा ताकि कम से कम अभिलेखों में तो यह प्रतिपादित हो सके कि हमारे संवेदनशील मीडिया को यह तमीज है कि किस विषयवस्तु को कितना कवरेज दिया जाना चाहिए ....

अन्यथा मीडिया के बारे में सत्यता तो अब सबको पता ही है .... क्या पता इस जाम का जिम्मा भी केजरीवाल की बदनसीबी से जोड़ दिया जाए - आखिरकार गुडगाँव से चलकर ये जाम दिल्ली में साफ़ घुसता दिख रहा है - सबने इसे महसूस किया यानि चश्मदीद गवाह भी मौजूद हैं .... और उधर भगोड़े नाम से ख्यात केजरीवाल दिल्ली से भाग पंजाब में घुसे पड़े हैं - किसी मजीठिया गुरु की मानहानि कर घोर पाप का प्रायश्चित ही कर रहे हैं .... यानि सभी साक्ष्य भी चीख-चीख के कह रहे हैं कि इस सारे जाम के दोषी केजरीवाल ही हैं ....

और ये केजरीवाल ही हैं जिन्होंने इस 'राष्ट्रिय मीडिया' के नाम से कुख्यात 'दिल्ली लोकल बिकाऊ मीडिया' का दिमाग भी जाम किया हुआ है - और मोदी के दिमाग को बौखला दिया है .... और इसी कारण पूरा देश ही जाम हो गया लगता है ....

बस कुछ चल रहा है तो - 'फॉग' - जी हाँ केजरीवाल का फॉग !! .. जैसे कि - केजरीवाल की निंदा - केजरीवाल की प्रशंसा - केजरीवाल पर चुटकुले - केजरीवाल को गालियां - केजरीवाल का जुनून - केजरीवाल का विरोध - केजरीवाल का समर्थन -  केजरीवाल के विधायक - केजरीवाल के मंत्री - यानि केजरीवाल के तमाम समाचार - और ....

केजरीवाल की दिल्ली और केजरीवाल का ही पंजाब ....

वर्ना खट्टर मजीठिया मोदी बादल अमरिंदर के बारे में कौन कुछ बोल रहा है - ये सब तो जाम हो ही गए हैं .... है ना !!!! .... हा ! हा !! हा !!!

// मेरे 'fb page' का लिंक .... << https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl >> //

No comments:

Post a Comment