Saturday, 30 August 2014

मोदी जी 5 दिन की जापान यात्रा पर !!!!

शायद वे वहां जापान के विकास और वैभव आदि को देखेंगे, कुछ प्रेरणा लेंगे, कुछ सीखेंगे, कुछ भारत के परिप्रेक्ष्य में निर्णय लेंगे - द्विपक्षीय संबंधों और विश्व राजनीति पर चर्चा करेंगे .... वो बुलेट ट्रेन और स्मार्ट सिटी हेतु भी जो आवश्यक होगा करेंगे - आदि !!!!
पर मुझे लगता है सबसे महत्वपूर्ण बात का संज्ञान शायद नहीं लेंगे .... और वो बुनियादी बातें होंगी - जापान के प्रधानमंत्री और सांसद आदि किस 'क्वालिटी' के हैं ? और उनमें और आपमें क्या फर्क है ? और आप अपने को और आपके सांसदों को कैसे सुधारेंगे ताकि आप भी भारत को जापान जैसा बना सकें ?
ध्यान रहे कि - बुलेट ट्रेन जापानियों के प्रशासन की वजह से है - जापानी प्रशासन बुलेट ट्रेन का मोहताज नहीं !!!!
और आशान्वित हो यदि मैं ये मानूं कि मोदी जी ऐसा कुछ करेंगे - पर साथ ही इस देश के हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई यानि कि इंडियंस / भारतियों / हिन्दुस्तानियों को धर्म जाति के नाम पर बिना लड़ाये आपस में मिलजुल कर देश के लिए काम करने दिया गया तो --- तो यकीन माने हम जापानियों से कम नहीं - हमारा देश भी तरक्की कर ही जाएगा !!!!
वर्ना तो पूर्व में भी इस देश के पैसों से अनेक नेता विदेशों में सैर सपाटा करते आये हैं - आप भी कर आएंगे !!!! जाते समय भी आपको हैल्लो-हाय करी गयी वहां पहुंचने पर आवभगत वहां से निकलने पर भावभीनी बिदाई और यहाँ पहुचने पर स्वागत प्रशंसा और तालियां - प्रेस कांफ्रेंस उपलब्धि-गान अच्छी अच्छी बातें वगैरह सब कुछ होगा .... पर देश के लिए सब निरर्थक !!!!

No comments:

Post a Comment