Monday 4 August 2014

ये जो UPSC - C-SAT पेपर विवाद चल रहा है ज्यादा कुछ समझ में तो आया नहीं कि आखिर विवाद क्या है और कौन क्या चाहता है और किसकी चाहत उचित है और किसकी उनुचित....
सब परेशान हैं - सरकार - UPSC - पर सबसे ज्यादा परेशान हैं बेचारे छात्र ....
ऐसे में मुझे लगा की मुझे छात्रों की कुछ तो मदद करनी चाहिए .... तो मैं सभी छात्रों को सार्वजनिक रूप से बताना चाहूंगा की मेरी व्यक्तिगत राय में अगले पेपर में निम्नलिखित प्रश्न आने की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं - अतः तैयारी कर लें .....
प्रश्न 1 - जीतबहादुर भारत कब आया था ?
प्रश्न 2 - गजनी भारत कब आया था - और नंगे ने गजनी कब बनायी थी ?
प्रश्न 3 - दिल्ली में आखरी चुनाव कौन से काल में हुए थे ?
यदि आपको भी इस प्रकार के संभावित प्रश्नों के बारे में छात्रों का सहयोग करना हो तो कमेंट्स में लिख अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं .....

No comments:

Post a Comment