Monday 18 August 2014

मोदी जी से अच्छे व्यवहार की अपेक्षा ????

August 22 - 2014
मोदी जी से अच्छे व्यवहार की अपेक्षा ????
PM - CM विवाद के चलते समाचार पत्रों और टीवी बहस में प्रायः सुनने देखने को मिला कि - प्रधानमंत्री को अपने पद की गरिमा के अनुरूप ही पेश आना चाहिए - उन्हें सदैव सभ्यता सौम्यता शालीनता और विनम्रता का परिचय देना चाहिए - उन्हें बड़े भाई जैसा व्यवहार करना चाहिए - उन्हें पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर कार्य करना चाहिए - उन्हें कटाक्ष उपहास और निंदा करने से बचना चाहिए - उन्हें विपक्ष एवं अपने आलोचकों का भी यथायोग्य सम्मान करना चाहिए - आदि !!!!
मोदी जी नैसर्गिक रूप से तेज तर्रार उग्र कठोर निरंकुश और दम्भी व्यक्ति प्रतीत होते हैं - और शायद उनकी इन्ही विशिष्टताओं के रहते वो आज राजनीति के शिखर पर पहुंचे हैं - शायद ज्यादातर लोगों को उनकी यही बातें अच्छी लगती हों - शायद यही बातें आज की राजनीति में सफलता के लिए आवश्यक भी हों !!!!
अतः कम से कम मैं तो उनसे वांछित व्यवहार की अपेक्षा बिलकुल नहीं रखता !!!!
मैं तो केवल यही कामना कर सकता हूँ की बस उनकी नीयत साफ़ हो और लक्ष्य उपयुक्त और उनके गुण-दुर्गुण देशहित में योगदान करें !!!!
लेकिन इस विषयक मुझे मोदी जी के अभी तक के निष्पादन से खुश या उत्साहित होने का तनिक भी कारण नहीं है !!!! हाँ थोड़ी बहुत आशा जैसी चीज़ ही बची है !!!!

No comments:

Post a Comment