Monday, 18 August 2014

जय हिन्द !! भारत ने पाकिस्तान से बातचीत रद्द की !!!!
यक़ीनन मैं मोदी जी के इस कर्म से संतुष्ट हुआ ....
मुझे लगता है कि मोदी जी आज इस ऐतिहासिक स्थिति में हैं कि वो देशहित में कुछ बहुत अच्छा कर सकते हैं ....
प्रार्थना और आशा करता हूँ कि जैसी कि मोदी जी से अपेक्षा थी आगे भी वो सचमुच ऐसे असरकारक कदम उठाएंगे जिससे भारत का गौरव और बढ़ेगा और पाकिस्तान से पुराने रगड़े झगडे का पटाक्षेप हो सकेगा ....
मैं यह भी आशा करता हूँ कि यदि मोदी जी का अब से आगे ऐसा ही रवैय्या बना रहता है तो हर भारतीय उनका तन मन धन से साथ देगा !!!! जय हिन्द !!

No comments:

Post a Comment