Friday 1 August 2014

FENKU (फेंकू) .... V/S .... FANKU (फाँकू) !!!!

फेंकू प्रायः फाँकू भी होता ही है - और फाँकू प्रायः फेंकू होता ही है .... पर दोनों शब्दों के अर्थ में झीना सा अंतर है ....
15 अगस्त आने वाला है - मुझे लगता है की फेंकू अब फाँकने वाला है !!!!
इसलिए फेंकू और फाँकू का अंतर आप को समझाना अपना फ़र्ज़ समझता हूँ ....
>> फेंकू का मतलब होता है भविष्य में होने वाले क्रियाकलापों के बारे में लम्बी लम्बी छोड़ना - जैसे बुलेट ट्रेन चलाएंगे - 100 स्मार्ट सिटी बनाएंगे - लाखों झाड़ लगाएंगे - पाक चीन को मजे चखा देंगे - महंगाई कम कर देंगे - भ्रष्टाचार कम कर देंगे - भ्रष्टाचारियों को अंदर कर देंगे - काला धन वापस ला सब देश वासियों को मालामाल कर देंगे .... आदि !!!!
>> फाँकू का मतलब होता है कि भूतकाल में कुछ भी उपलब्धि न होने के बावजूद लम्बी लम्बी छोड़ना - जैसे हम दिन रात ईमानदारी से मेहनत कर रहे हैं - अर्थव्यवस्था पटरी पर ले आएं हैं - पाक चीन स्तब्ध हो चुके हैं - विदेश यात्राओं से झंडे गाड़ दिए गए हैं - अच्छे दिन आ गए हैं .... आदि (और ज्यादा विस्तृत उदाहरणों हेतु कृपया 15 अगस्त का इंतज़ार करें) !!!!
आशा है मैं आपको सही सही समझा पाया हूँ .... यदि हाँ तो कृपया बताएं कि आगे से अब आप क्या कहना पसंद करेंगे .... फेंकू या फाँकू ???????????
पुनश्चः - सारांश ....
फेंकू फेंकता है - फाँकू फाँकता है !
फेंकने का काम हो चूका है - फाँकने का काम अपेक्षित है !!

No comments:

Post a Comment