Sunday, 22 March 2015

//// मोदी की मनमानी के पहले मेरे मन की बात ....////


बस कुछ ही देर में मोदी जी किसानों से मन की बात करने वाले हैं ....

और इसके पहले कि मोदी जी एकतरफा मनमानी करें .... मैं भी अपने मन की छोटी सी बात रखना चाहूँगा ....

बस मैं तो केवल इतनी आशा रखता हूँ कि आज मोदी जी "भूमि अधिग्रहण" बिल की वकालत इस माध्यम से ना करें ....

असमय वर्षा के कारण चौपट हो गई फसलों के कारण मोदी जी किसानों को सांत्वना दे सकते हैं - शायद देंगे भी - सांत्वना देने में जाता भी क्या है - इसलिए देनी भी चाहिए .... और हाँ शायद कुछ आश्वासन भी अपेक्षित हैं - पर इसके आगे किसान हित की कोई ठोस योजना की बात हो तो मज़ा आ जाए .... है ना !!!!
तो आइए टीवी पर आकाशवाणी का मज़ा लेते हैं ....
!!!! धन्यवाद !!!!
\\ब्रह्म प्रकाश दुआ\\

No comments:

Post a Comment