Monday 23 March 2015

//// अल्पसंख्यकों को डरने की जरूरत नहीं है ?? .... या बेहतर बहुसंख्यकों को डराना ही नहीं चाहिए ??....////


टीवी में आए ताज़ा समाचार अनुसार दिल्ली में अभी-अभी बीजेपी-आरएसएस समन्वय समिति की बैठक खत्म हुई ....

बताया गया है कि बैठक के बाद आरएसएस के राम माधव ने बयान दिया है कि ....
// अल्पसंख्यकों को डरने की जरूरत नहीं है //....

मेरी त्वरित प्रतिक्रिया ....

कृपया कम से कम नैसर्गिक न्याय के ही मद्देनज़र ये अल्पसंख्यकों पर ही छोड़ दें कि उन्हें डरने की जरूरत है कि नहीं .... क्योंकि मेरे हिसाब से जो कुछ अभी निकट पूर्व में घटित हुआ है, और बहुत ही शर्मनाक बयानबाज़ी हुई है, उस कारण अल्पसंख्यकों का डरना स्वाभाविक है और ये उनका अधिकार भी है !!!!

मेरे अभिमत में तो बीजेपी-आरएसएस यदि अपनी बात करें तो बेहतर .... कहें हम "विश्वास दिलाते हैं कि ऐसी कोई हरकत नहीं पटकेंगे जिससे अल्पसंख्यकों में किसी भी प्रकार के डर पैदा होने की संभावना बने .... और यदि कोई भी भड़काऊ या वाहियात हरकत या बयानबाज़ी भर करेगा तो वो बख्शा नहीं जाएगा !!!!

मुझे पूरा विश्वास है कि यदि अल्पसंख्यकों के साथ ऐसा व्यवहार होगा तो ना केवल वो स्वतः ही नहीं डरेंगे - बल्कि वो निडर प्रसन्न हो आपको गले भी लगाएंगे - और सबके साथ कंधे से कंधा मिला देश को आगे बढ़ाएंगे !!!! तो कुछ ऐसा ही कर के तो देखें .... धन्यवाद !!!!  

\\ब्रह्म प्रकाश दुआ\\

No comments:

Post a Comment