Monday 9 March 2015

//// ये दोनों 'लल्लू लचर लाचार' तो नहीं ?? .... अब आगे क्या ??....////


जम्मू कश्मीर में मसरत आलम की रिहाई के मुद्दे पर पूरे देश में आक्रोश व्याप्त हो चुका है और बहस अपने चरम पर है .... और भक्तों ने मुफ़्ती के विरुद्ध देशभक्ति से ओत प्रोत कवितायें तक लिख मारी हैं और थोक में कॉपी पेस्ट जारी है ....

और ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी जी ने लोकसभा में अभी एक बयान दे मारा है कि .... जम्मू कश्मीर की सरकार ने जो कुछ किया - ना ही हमसे पूछ कर किया - और ना ही हमें इसकी कोई जानकारी दी ....
यानि मोदी जी ने एक प्रकार से स्वीकार किया कि उनकी सरकार और उनकी पार्टी और वे स्वयं इस प्रकरण में 'लल्लू लचर लाचार' रहे हैं .... बेचारे !!!! .... ????

पर साथ ही मोदी जी जिस दमखम के साथ ये बोले कि हमें कोई देशभक्ति का पाठ ना सिखाये - मैं आशा करता हूँ कि वे आगे कोई ठोस कार्यवाही जरूर करते दिखेंगे .... जैसे कि पीडीपी की निंदा आदि ....
और यदि कार्यवाही बहुत ही ठोस हुई तो हो सकता है कि पीडीपी को चेतावनी भी जारी कर दी जाए .... आखिर मोदी जी भी बहुत आक्रोश में जो हैं !!!!

और भाजपा द्वारा ये निर्णय भी कर ही लिया जाए कि .... पीडीपी को काबू में रखने और उसे सुधारने के मकसद से और जम्मू कश्मीर की जनता की भलाई के मद्देनज़र वे अभी सरकार से बाहर नहीं आएँगे .... बिलकुल वैसे ही जैसे कि योगेन्द्र यादव ने निर्णय किया है कि अरविन्द केजरीवाल को सुधारने के मकसद से और 'आप' पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं की भलाई के मद्देनज़र वे अभी पार्टी से बाहर नहीं आएंगे .... है ना !!!!

हा ! हा !! हा !!! ..क्या समानता है - योगेन्द्र यादव और मोदी में - 'लल्लू लचर लाचार' ???? - नहीं मित्रो बात तो कुछ और ही है - और कुछ तो है जिसकी पर्दादारी है .... आगे आगे देखिये होता है क्या .... !!!!
\\ब्रह्म प्रकाश दुआ\\

No comments:

Post a Comment