Thursday 19 February 2015

//// मोदी सरकार - जाँच प्रकरणों संबंधित मेरी जाँच पड़ताल ....////


प्रकरण १ : -
डीआईजी कोस्ट गार्ड श्री लोशाली का ५७" सीने से दिया बयान लीक हो गया या करा दिया गया या सामने आ गया कि - ३१/१२/१४ को जो पाकिस्तानी बोट समुद्र में विस्फोट के बाद तबाह हो गई थी असल में वो वीरपुत्र लोशाली के आदेश पर उड़ा दी गई थी क्योंकि वो नहीं चाहते थे पाकिस्तानियों को बिरयानी खिलानी पड़े - समझे !! .... पर रक्षामंत्री और भारत सरकार के कई प्रवक्ता आधिकारिक रूप से कह चुके थे कि उस पाकिस्तानी नाव को घेरकर इतना दबाव बनाया गया था कि उसने खुद को ही उड़ा लिया था ....  और इसके साथ कई किस्से जोड़े गए थे - कई पीठे थपथपाई गई थीं और कई सीने फुलाए गए थे ....
पर अब विवाद होने पर रक्षामंत्री ने नया बयान दिया कि लोशाली के बयान की जाँच होगी ....
मित्रों मैंने 'जाँच में बयान' की बात तो सुनी थी - पर अब 'बयान की जाँच' ????
प्रकरण २ : -
मित्रों ऐसे ही लगभग २ वर्षों से 'आप' पार्टी पर फॉरेन फंडिंग के आरोप लगाये जा रहे थे मढ़े जा रहे थे लगवाये जा रहे थे .... और फिर इसपर जांच बैठा दी गई थी या बैठानी पड़ी थी या खड़ी कर दी गई थी .... और आज सरकार ने दिल्ली चुनावों के ठीक बाद जांच को मुकम्मल घोषित कर ये बताया कि 'आप' की फंडिंग की जाँच में कुछ भी गड़बड़ी नहीं पाई गई ....
मित्रों मुझे लगता है कि अब तो ये आवश्यक हो गया है कि एक और जाँच बैठा दी जाय जो पता लगाए कि 'आप' के विरुद्ध जांच करने में इतना समय क्यों लगा - और घोषणा दिल्ली चुनाव के बाद ही क्यों - और जाँच अन्य पार्टियों की भी क्यों नहीं ????
प्रकरण 3 : -
मित्रों एक सूट का प्रकरण भी अभी सुर्ख़ियों में है - ये सूट किसी की इज़्ज़त ले चुका है और स्वयं इतना गंदा हो गया है कि इसकी औकात पोछा लगाने की भी नहीं बची है .... पर इस सूट को माँ गंगा की सफाई हेतु उपयोग में लाने की बात हो रही है ....
मित्रों मुझे लगता है कि अब तो इस सूट और इस सूट से जुड़े सभी व्यक्तियों की और वक्तव्यों की और इसको पहनाने वाले और पहनने वाले की पूरी जाँच होनी चाहिए .... और वो भी थर्ड डिग्री वाली कपडे उतार के !!!!

मित्रों उपरोक्त जाँचे तो होंगी या नहीं होंगी - पर मेरा मकसद तो आपके समक्ष ये बात रखने का था कि मोदी सरकार फ़िज़ूल की बातों में वक्त जाया कर रही है .... काम कुछ नहीं कर रही है .... और जहाँ जाँच होनी थी वहां नहीं हुई - एक भी भ्रष्टाचारी तक को जेल नहीं हुई - एक चूहा भी अंदर नहीं गया - एक नेता भी अभी तक नहीं धराया .... पूरे कुँए में भांग पड़ी है - और यहाँ तक की जाँच करने वाले भी भंगेड़ी हैं भ्रष्ट हैं मक्कार हैं ....
अस्तु जांचों से संबंधित मेरी पड़ताल ये कहती है कि पूरी मोदी सरकार जाँच की मद और घेरे में आ चुकी है ....
और मोदी सरकार की सभी जाँचों के ऊपर भी एक जाँच बैठाना आवश्यक हो गया है !!!!
\\ब्रह्म प्रकाश दुआ\\

No comments:

Post a Comment