Saturday 7 February 2015

//// केजरीवाल की जीत और मोदी की हार के कारण ....////


जैसा कि स्पष्ट है ये चुनाव भाजपा नहीं मोदी लड़ रहे थे .... और वैसे भी मुझे ये बार-बार एहसास हुआ कि भाजपा यानि मोदी ही है ....
और इसी प्रकार ये चुनाव अरविन्द केजरीवाल ही लड़ रहे थे .... और मुझे ये बार-बार एहसास हुआ कि 'आप' यानि अरविन्द केजरीवाल ही है ....

पर दोनों में इतनी समानता रहते भी ज़मीन आसमान का अंतर रहा .... और मेरी विवेचना अनुसार वो अंतर रहा >>>>

>> मोदी आसमान में उड़ रहे थे .... और केजरीवाल ज़मीन पर चल रहे थे ....
>> मोदी पार्टी पर नकेल कस लगाम लगा पार्टी को चला रहे थे .... और केजरीवाल पार्टी के रथ पर सवार हो आगे बढ़ रहे थे ....
>> मोदी नकारात्मक सोच का परिचय दे रहे थे .... और केजरीवाल सकारात्मक सोच का परिचय दे रहे थे ....
>> मोदी नसीब से पाई गई उपलब्धि पर इतरा रहे थे .... और केजरीवाल मेहनत करते अपनी गलतियों से सीखते चले जा रहे थे ....
>> मोदी का व्यक्तित्व अहंकारी दिख रहा था .... और केजरीवाल का विनम्र ....
>> मोदी ईमानदार नहीं दिख रहे थे .... और केजरीवाल ईमानदार दिख रहे थे ....
>> मोदी ने अपने पीछे गलत लोगों और भक्तों की भीड़ लगा रखी थी .... जब कि केजरीवाल के पीछे अच्छे तर्कसंगत काबिल लोग स्वतः आ खड़े हो गए थे ....

और शायद उपरोक्त कारणों के रहते ही केजरीवाल 'आप' और आप को जिताते दिख रहे हैं ....और मोदी भाजपा भक्तों और देश को निराश करते दिख रहे हैं ....

देशहित में कामना करूंगा कि या तो मोदी सुधर जाएं या अपदस्थ कर दिए जाएं !!!!

अत्यंत विनम्रता और प्रसन्नता के साथ पूरी "आप" टीम को और अरविन्द केजरीवाल को बधाई !!!!
!!!! जय हिन्द !!!!
\\ब्रह्म प्रकाश दुआ\\

No comments:

Post a Comment