Tuesday 3 February 2015

//// क्या "नीचता" का जवाब मिला ?....////


"उपद्रवी गोत्र" .... यानि पूरे अग्रवाल समाज का अपमान ....

भाजपा द्वारा - खुद के पैसे से दिया खुद का ही विज्ञापन और खुद ही हलाकान हुए जा रहे हैं .... साफ़ नज़र आ रहा है कि थप्पड़ जोर के लगा है और लात ठिकाने पर  .... जाति जात भाई सब याद हो आए हैं .... चुनाव आयोग का दरवाजा तक खटखटा आए हैं .... और अब खिसियाहट से चेहरे की शर्म ढकी जा रही है ....चिं - चांय - चूं - चै - हूँ - ऊं - आंय - हाय! हाय!! !@#$%....

आज फिर मौका है मैं पूछ ही लूँ कि ....
क्या प्रियंका गांधी के द्वारा "नीच" शब्द का प्रयोग याद आया ????
निर्लज्ज को अपना कहाँ याद रहता है - तो चलो बताता हूँ क्या हुआ था ....
--------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रियंका गांधी ने कहा था - "अमेठी की धरती पर मेरे शहीद पिता का अपमान किया है - गुजरात के मुख्यमंत्री नीच राजनीती कर रहे हैं " !!!!
और मोदी जी ने कहा था ....
''सामाजिक रूप से निचले वर्ग से आया हूँ इसलिए मेरी राजनीति उन लोगों के लिये ‘नीच राजनीति’ ही होगी.'' .... आदि .... जी हाँ आदि इत्यादि .... !!!!
--------------------------------------------------------------------------------------------------
तो मुझे तो याद हो आया .... और तुम्हे भी बता दिया कि "नीच" के मायने क्या होते हैं ....
तो क्या नीचता का जवाब मिला .... शायद मिल ही गया होगा !!!! जय हिन्द !!!!
\\ब्रह्म प्रकाश दुआ\\

No comments:

Post a Comment