Monday 14 December 2015

// बच्चा आपत्ति क्यों कर रहा है ?? .. पप्पू आपत्ति क्यों ना करे ?? .. आदि ..//


दिल्ली में शकूर बस्ती में लगभग ५०० परिवारों की झोपड़ी झुग्गियां जो रेलवे की जमीन पर बनीं थीं - और वर्षों से बनी थीं - वो उखाड़ दी जाती हैं - और गरीब परिवार बेघर कर दिए जाते हैं - रात में - सर्दी में ....

दिल्ली की 'आप' सरकार कुछ कार्यवाही करती है और घटना का विरोध .... और टीएमसी जदयू के साथ मिलकर संसद के बाहर धरना देती है ....

और राहुल गांधी बोलते हैं - क्योंकि दिल्ली में 'आप' सरकार है इसलिए 'आप' द्वारा धरना क्यों ??

और केजरीवाल जवाब देते हैं - राहुल बच्चे हैं - उन्हें उनकी पार्टी ने नहीं बताया कि रेलवे केंद्र के अधीन आती है ....

और इस 'बच्चे' से जो कभी 'पप्पू' होता था केंद्र सरकार बड़ी परेशान है - क्योंकि पप्पू ने सरकार की नाक में दम कर रखा है और कई दिनों से संसद ठप्प कर रखी है .... केंद्र सरकार का आरोप है कि क्योंकि राहुल और सोनिया के विरूद्ध नेशनल हैराल्ड का प्रकरण चल रहा है उससे व्यक्तिगत खीज के कारण व्यक्तिगत विरोध स्वरुप संसद को ठप्प किया गया था जो सर्वथा अनुचित है .... बात भी ठीक है - व्यक्तिगत मामलों में यदि संसद ठप्प की जाती है तो गलत ही है - पर यदि राजनीतिक कारणों से संसद ठप्प की जाती है तो तो और भी गलत है - पर जनाब !! चलता है क्योंकि ऐसा होता ही आया है - अनवरत होता आया है ....

पर कांग्रेस द्वारा आज जो संसद बाधित कर दी गई है उसका कारण नया है - और नया कारण तो और भी भयावह है - मुद्दा है पंजाब के अबोहर में दो दलितों के साथ घोर अमानवीय घृणित नृशंस कृत्य - जबकि एक दलित की हत्या कर दी जाती है और एक के हाथ पाँव काट लिए जाते हैं .... और ये कारण व्यक्तिगत कदापि नहीं - और शायद राजनीतिक भी नहीं - और यदि राजनीतिक है भी तो गलत भी नहीं ....

इसलिए मैं सोच रहा था कि ....
बच्चा आपत्ति क्यों कर रहा है ?? .. और पप्पू आपत्ति क्यों न करे ??
और संसद ठप्प क्यों की गई ?? .. और संसद ठप्प क्यों ना की जाए ??
और केजरीवाल धरना क्यों नहीं दे ?? .. और राजनीति क्यों ना करे ??
और मोदी पंजाब सरकार बर्खास्त क्यों ना करे - केवल राजनीति ही क्यों करे ??
और शकूर बस्ती के गरीबों की उचित देखभाल के दायित्व का निर्वहन अब रेलवे या केंद्र सरकार क्यों ना करे ??

और एक बात पर तो बहुत ही गहराई से सोच रहा हूँ ....

अबोहर की घटना का समाचार कुछ चैनल इन शब्दों में दे रहे हैं ....
"अबोहर में रेप के आरोपी दो दलितों के हाथ पाँव काटने की अमानवीय घटना हुई है" ....
और मैं सोच रहा हूँ कि क्या ये समाचार मात्र ऐसा नहीं होना चाहिए था कि ....
"अबोहर में रेप के दो आरोपियों के हाथ पाँव काटने की अमानवीय घटना हुई है" ????
आप भी सोचियेगा ज़रूर .... !! धन्यवाद !!

No comments:

Post a Comment