Tuesday 29 December 2015

// टीवी चैनलों का 'दिव्यांग' खुलासा - केजरी का 'ऑटो परमिट घोटाला' ..//


दिल्ली में प्रदूषण - उपाय बतौर इवन ऑड कार का फार्मूला लागू करने का निर्णय - आवश्यकता महसूस हुई बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की - निर्णय हुआ १०००० ऑटो सड़क पर उतारने का - २३ दिसंबर से ऑटो परमिट जारी किये जाने लगे - २-३ रोज़ में ही ९७२ ऑटो परमिट जारी किये गए पर साथ ही उसमें गड़बड़ी होने की खबर लगी - पता चला विभाग के कुछ अधिकारी इस कार्य में भी ब्रष्टाचार कर गए - तत्काल कार्यवाही हुई - सभी ऑटो परमिट रद्द किये गए और भ्रष्टाचार आरोपित अधिकारी निलंबित ....

और अग्रणी ABP चैनल सहित कई चैनेलो का भौंपू बज उठा - 'दिव्यांग' दिमाग चल निकला - बार्किंग न्यूज़ प्रसारित होने लगी - केजरीवाल सरकार के नाक के नीचे करोड़ों का भ्रष्टाचार - केजरीवाल सरकार पहले बड़े घोटाले में फंसी - केजरीवाल की नाक के नीचे करोड़ों का ऑटो परमिट घोटाला .... और लगे हाथ महान भाजपा का केजरीवाल के घर बड़ा भारी धरना प्रदर्शन - और भाजपा कांग्रेस द्वारा दिल्ली सरकार के ना केवल परिवहन मंत्री बल्कि केजरीवाल के इस्तीफे की मांग भी कर दी गई .... और रूटीन में केजरीवाल को कई अच्छे-अच्छे शब्दों से अलंकृत भी किया गया ....

मेरी प्रतिक्रिया ....

कल की घटना - और आज सभी समाचार पत्रों में खबर कि - मध्यप्रदेश के आरटीओ में पदस्थ एक कांस्टेबल के यहां लोकायुक्त का छापा और करोड़ों की अनुपातहीन संपत्ति का पता चला .... और ऐसी खबरें आम हैं ....

और कुछ ही दिन पहले इस देश के परिवहन मंत्री गडकरी जी ने स्वयं बयान दिया था जिसे उन्होंने होशो हवास में इंदौर प्रवास के दौरान दोहराया भी कि - आरटीओ के अधिकारी चम्बल के डाकुओं जैसे ....

इसलिए उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में मेरा एक ही चुभता सा प्रश्न ....

दिल्ली में यदि घोटाला केजरीवाल की नाक के नीचे हुआ तो पूरे देश में ये आरटीओ के डकैती तुल्य लूट खसोट और भ्रष्टाचार भाजपाई गडकरी और शिवराज के कौन से 'दिव्यांग' के नीचे घट रहा है ????

और हाँ !! ये दिल्ली के सभी घोटाले जो केजरीवाल की नाक के नीचे होते रहे हैं - और देश के अन्य घोटाले भी - क्या इन्हें केंद्र सरकार बस देखती रहेगी करेगी कुछ नहीं - जैसे कि डीडीसीए मामले में केंद्र सरकार अपने सभी 'दिव्यांग' बंद करे बैठी है - बिलकुल सन्न और सुन्न ??

और यदि हाँ तो "ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा" का क्या ???? .... केजरीवाल को रोकते क्यूँ नहीं ?? या फिर कहीं ऐसा तो नहीं कि केजरीवाल रोके नहीं जा रहे - वो तो ठोके ही जा रहे हैं - और वो भी डेरिंग डैशिंग डायनामिक एक्शन हीरो प्रधानमंत्री की शायद नाक के नीचे ही - और ५६ इंची छाती पर चढ़ कर - हा !! हा !! हा !!

जिन भक्तों को मेरे लेख में मज़ा ना आया हो उन्हें सलाह - वो केजरीवाल के द्वारा बरखा दत्त को दिया ताज़ा इंटरव्यू ज़रूर देखें - मेरा दावा है - मज़ा आ ही जाएगा !!!!

No comments:

Post a Comment