Wednesday 30 December 2015

// अब ससुरी पार्टी कह रही - दामाद से क्या लेना देना ?? ....//


आज छत्तीसगढ़ का बहुत ही मज़ेदार मामला सामने आया है - पता चला है कि साल डेढ़ साल पहले एक उपचुनाव में काँग्रेसी प्रत्याशी ने अपना नाम भाजपाई प्रत्याशी से सांठ गाँठ कर और करोड़ों रुपये प्राप्त कर वापस ले लिया था ....

ध्यान रहे ये वाकया तो उस वक्त घटना के समय भी सुर्ख़ियों में आया था .... पर राजनीतिक सुर्खियां कहाँ हमेशा सुर्ख रह पाती हैं .... जल्द ही भुला दी जाती हैं .... या दफन कर दी जाती हैं ....

पर कभी-कभी ये सुर्खियां कब्र में से भी बाहर आ टपकती हैं .... और इस मामले में भी चूँकि एक प्रतिष्ठित और वो भी अंग्रेजी वाले अखबार ने एक ऑडियो क्लिप जारी कर मारी है - सबकी घिघ्घी बंध गई है .... सबकी इसलिए क्योंकि इसमें दोनों भ्रष्ट पार्टी भाजपा और काँग्रेस की पोल खुल गई है .... और वो इसलिए कि एक काँग्रेसी बिका और भाजपाई ने ख़रीदा .... और इस खरीद फरोख्त की बात रिकॉर्ड कर ली गई और सार्वजनिक कर दी गई ....

और इस ऑडियो क्लिप में जो महारथी बात कर रहे हैं वो हैं - काँग्रेसी बाप बेटे अमित और अजीत जोगी - और भाजपाई मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता ....

और स्वाभाविक रूप से काँग्रेस और भाजपा ने टेके लगाने शुरू कर दिए हैं ....

काँग्रेस की तरफ से अमित अजीत जोगी को नोटिस जारी हो गए हैं - अजीत जोगी ने "जेटली कार्ड" खेल दिया है ये घोषित करके कि - सब बकवास - और अब वो अखबार और सब पर मानहानि का दावा ठोंकने वाले हैं ....

पर भाजपा की तरफ से बड़ा रोचक टेका सामने आया है - कह रहे हैं मुख्यमंत्री के दामाद जी भाजपा के किसी पद पर नहीं इसलिए पार्टी का उससे कोई लेना देना नहीं ....

मित्रो !! क्योंकि मामला इस देश की सबसे बड़ी चोर भ्रष्ट पार्टियों से संबंधित है इसलिए ये मामला भी दफ़न कर दिया जाएगा .... और किसी का भी बाल बांका नहीं होगा ....
पर आज मुझे भाजपा और कांग्रेस से चुभते हुए समानांतर निम्न प्रश्न पूछने का मौका मिल गया है .... 

ये दो दामाद - यानि रॉबर्ट वाड्रा और पुनीत गुप्ता की राजनीतिक सामाजिक या रिश्तों की स्थिति में क्या अंतर है ????
क्या रॉबर्ट वाड्रा के कृत्यों के लिए कांग्रेस जवाबदार नहीं थी ????
क्या पुनीत गुप्ता के कृत्यों के लिए भाजपा जवाबदार नहीं है ????

इन दामादों के ससुराल वाले क्या उत्तर देंगे .... और क्या ससुरी पार्टियां भी उत्तर देंगी ????

No comments:

Post a Comment