Saturday 19 December 2015

// दो सांसद - एक स्वामी - एक आज़ाद .... एक छुट्टा - एक बकवास ?? ..//


दो भाजपाई सांसदों का और भाजपा का कमाल देखिये ....

एक स्वामी - भाजपा सांसद - इन्होनें हेराल्ड प्रकरण में भ्रष्टाचार को उजागर किया - पर आरोपित भ्रष्टाचारी थे विरोधी कांग्रेसी ..... भाजपाई खुश - कांग्रेस नाखुश - और संसद बाधित .... दबी जुबान आरोप लगे कि इस प्रकरण में राजनीति हो रही है - पर आरोप चिपके नहीं .... भाजपा बोली - ये तो न्यायालयीन प्रकरण इसमें भाजपा पार्टी कर ही क्या सकती है .... स्वामी छुट्टे - स्वामी जाने और सोनिया राहुल - ये उनका व्यक्तिगत मामला ....

पर जनाब ऊपरवाले और केजरीवाल का कमाल देखिये कि - एक और समानांतर प्रकरण सामने आ गया .... तो ज़रा गौर फरमाएं ....

एक आज़ाद - ये भी भाजपा सांसद - इन्होनें डीडीसीए में भ्रष्टाचार को उजागर किया - पर आरोपित भ्रष्टाचारी है अपनेवाला भाजपाई ..... भाजपाई नाखुश - केजरीवाल खुश .... दबी जुबान आरोप लगे कि इस प्रकरण में राजनीति हो रही है - पर आरोप चिपके नहीं - सब ने कहा हो रही है तो हो रही है - निपटो .... और भाजपा के हाथ के तोते उड़ने लगे - और दबी जुबान फुसफुसाने लगे कि आज़ाद तो बकवास ....

वैसे ये मामला भी तो शुद्ध व्यक्तिगत ही था - जेटली और आज़ाद के बीच - और केजरीवाल और मोदी के बीच .... पर जनाब दोहरे मापदंड की पराकाष्ठा देखिये .... परेशान घबराई केजरी भुक्त भाजपा ने पहले रामलाल को आज़ाद के पास भेजा पर बात बनी नहीं - फिर स्वयं अध्यक्ष अमित शाह ने तलब कर लिया और छुट्टे आज़ाद को समझाया धमकाया होगा कि इतनी आज़ादी ठीक नहीं - चुप हो जाओ वरना ....

यानि दो सांसद - एक स्वामी - एक आज़ाद - और मापदंड दो .... एक को उचका रहे एक को दबा रहे ....

तो फिर क्यों ना सिद्ध मान लें कि .... स्वामी के मार्फ़त पार्टी ५६ इंची राजनीति कर रही - और आज़ाद के मार्फ़त परेशान हो टुच्चे भ्रष्टाचारी को बचा भ्रष्टाचार कर रही .... बात सीधी है यार !!

यानि - यदि मोदी जी की अपनी पार्टी भाजपा में पकड़ है तो - वे ओछी राजनीति और शर्मनाक भ्रष्टाचार के प्रत्यक्ष दोषी हुए ....
और यदि मोदी जी की पकड़ ही नहीं है - तो ?? .. तो फिर छोडो यार !! .. फ़ोकट फेंकू बेचारों पर क्या कहा जाए ....
............................................................................

पुनश्चः मेरे एक बहुत काबिल मित्र श्री प्रणब रॉय जी ने मुझे मेरी गलती से अवगत कराया है कि सुब्रमण्यम स्वामी सांसद नहीं हैं - प्रणब रॉय जी का धन्यवाद .... अपनी गलती के लिए क्षमाप्रार्थी होते हुए निवेदन है कि मेरे इस पोस्ट में "सांसद" के स्थान पर "नेता" पढ़ने की कृपा करें - क्योंकि वैसे भी इस त्रुटि के कारण लेख में मुद्दे की बात पर कोई असर नहीं पड़ता है .... धन्यवाद !!

No comments:

Post a Comment