Friday 25 December 2015

// जेटली के इस्तीफे के बाद सुषमा वित्तमंत्री और विदेश प्रभार संभालें मोदी ..//


अभी मोदी जी का अफगानिस्तान की पार्लियामेंट से सीधा भाषण सुना .... मोदी खूब बोले और बहुत अच्छा बोले .... और भारत के हवाले से जो कुछ भी बोले उससे भारत को निश्चित ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाभ प्राप्त होगा .... और भाषण के अनेक अंश बेहद अच्छे थे और लगभग हर २-३ वाक्यों के बाद तालियां बजीं .... और सबसे बड़ी बात - मुझे यकीन है कि ओजस्वी और शानदार भाषण से भारत और अफगानिस्तान के संबंध सुदृढ़ होंगे और इससे भारत की अंतर्राष्ट्रीय स्थिति मजबूत होगी ....

आज का भाषण सुन मुझे पुनः लगा कि मोदी जी के लिए यदि कुछ सबसे उपयुक्त हो सकता है तो वो है विदेश मंत्री का पद ....

और चूँकि सुषमा स्वराज अभी तक विदेश मंत्री के रूप में कुछ विशेष नहीं कर पाई हैं और लमो विवाद में अपयश भी प्राप्त कर चुकी हैं - और चूँकि जेटली जी का भी इतीफा होना अटलनीय प्रतीत होता है .... अतः देशहित में मेरा सुझाव है कि जेटली जी के इस्तीफे के बाद, सुषमा जी को वित्तमंत्री का प्रभार दिया जाए और मोदी जी विदेश मंत्रालय का प्रभार स्वयं अपने पास रखें ....

वैसे कौन मंत्री होगा या नहीं या किसको कौनसा मंत्रालय दिया जाएगा इसका विशेषाधिकार तो प्रधानमंत्री के पास ही होता है .... पर देखा गया है कि मोदी जी मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं - और उनके कृत्य भी ऐसे रहते हैं की मार्गदर्शक उन्हें यदाकदा मार्गदर्शन देते ही रहते हैं .... बस यही सोच कर मैंने सोचा अपनी तरफ से मोदी जी को मार्गदर्शन दे दूँ - बाकी तो उनकी मर्ज़ी .... है ना ??

No comments:

Post a Comment