Wednesday 26 August 2015

//// विघटनकारी "एकता" खत्म हो जाए तो हर व्यक्ति "अकेला" सुखी हो जाए.. ////


बार-बार और बारम्बार ये सिद्ध हो चुका है कि जाति और धर्म आपस में और इधर उधर घालमेल कर हमेशा से नकारात्मक परिणाम देते रहे हैं ....

आरक्षण भी जाति से जुड़ा ज्वलनशील मुद्दा है - जो घांसलेटी राजनीति से गरमा जाता है - जो धर्म की चिंगारी से भभक जाता है ....

और क्योंकि आज आरक्षण मुद्दा जाति से जुड़ते हुए राजनीतिक हो गया है तो किस बेवकूफ के दिमाग में यह तार्किक बात घुसेगी कि आरक्षण का आधार "जाति" नहीं बल्कि "आर्थिक" होना चाहिए ....

और जिस दिन इस देश में ऐसे समझदारों की संख्या बेवकूफों से बढ़ जाएगी उस दिन समाधान भी हो जाएगा ....

पर धर्म प्रधान और धर्म ग्रसित इस देश में जाति इंसानों का पिंड छोड़ेगी ऐसा होना मुश्किल लगता है ....

और जब तक ऐसा नहीं होता तब तक इस देश के बेवकूफ इन्ही प्रश्नों में उलझे रहेंगे कि - पाटीदारों द्वारा आरक्षण की मांग जायज़ है अथवा नहीं ?? यदि उनकी मांग जायज़ तो अन्य की क्यों नहीं ?? जाटों का क्या हुआ ?? पाटीदारों का क्या होगा ?? गुजरात में कमल का क्या होगा ?? आनंदीबेन पटेल का क्या होगा ?? मोदी का क्या होगा ?? और इस आंदोलन के पीछे कौन ?? ये हार्दिक पटेल कौन ????

और इसके इतर मैं यह सोच रहा हूँ कि - ये "एकता" नाम की चीज़ हमेशा अच्छी होती है ऐसा भी कहना कहाँ समझदारी होगी ?? .... जबकि इस देश की सर्वाधिक ऐसी की तैसी तो जाति की एकता और धार्मिक एकता ने ही की है ....

काश !! इस देश से विघटनकारी "एकता" खत्म हो जाए तो हर व्यक्ति "अकेला" सुखी हो जाए ....

आइए मेरे साथ ऐसे ही समृद्ध सुखी देश के लिए कामना करें - जहां एकता हो तो केवल राष्ट्रीयता के नाम पर और इंसानियत के नाम पर .... !!!! धन्यवाद !!!!

4 comments:

  1. Sirjee ...This time it is Kejriwal behind Hardik Patel .. Write something about that

    ReplyDelete
  2. लो जी कर लो बात! भक्तों को तो केजरीवाल फोबिया हो गया है। हर खतरे के पीछे केजरीवाल हीं दिखता है इनको। पूरे देश में भक्तों की सारी मुसीबतों और परेशानियोृ की वजह एकमात्र केजरीवाल! हँसी आती है! ये हार्दिक पटेल को केजरीवाल की गुजरात यात्रा के दौरान उसका ड्राईवर ठहराने पर आमादा हैं। सही है....केजरीवाल का खौफ इनके अंदर...!

    दुआ साहब आपकी सकारात्मक सोच जैसी सोच हमारे नीति नियामकों की भी हो जाने की दुआ हीं की जा सकती है बस! बाकी खुदा खैर करे!

    ReplyDelete
  3. लो जी कर लो बात! भक्तों को तो केजरीवाल फोबिया हो गया है। हर खतरे के पीछे केजरीवाल हीं दिखता है इनको। पूरे देश में भक्तों की सारी मुसीबतों और परेशानियोृ की वजह एकमात्र केजरीवाल! हँसी आती है! ये हार्दिक पटेल को केजरीवाल की गुजरात यात्रा के दौरान उसका ड्राईवर ठहराने पर आमादा हैं। सही है....केजरीवाल का खौफ इनके अंदर...!

    दुआ साहब आपकी सकारात्मक सोच जैसी सोच हमारे नीति नियामकों की भी हो जाने की दुआ हीं की जा सकती है बस! बाकी खुदा खैर करे!

    ReplyDelete
    Replies
    1. Kejriwal ke chamche .....tum logon ko Modi fobia nahin hai kya ??

      Delete