Friday 21 August 2015

//// कुत्ते भी शाने हो गए हैं - देश का नया-नया कानून समझने लगे हैं .... ////


हर वफादार कुत्ता तो हो ही नहीं सकता .... ऐसा कहना तो "कुत्ताई" हो जाएगी ....
पर क्या हर कुत्ता वफादार होता है ??

कुत्ता वफादार तो होता है - यह बात तो सदियों से कही और मानी जा रही है ....
पर प्रश्न है की क्या "हर" कुत्ता वफादार होता है ??

प्रश्न अभी भी उलझा है .... उत्तर अभी भी स्पष्ट नहीं है ....

कुत्ता यदि काट ले तो आप हर काट को "कुत्ताई" तो कदापि नहीं मान सकते .... क्योंकि कुत्ता है तो काटेगा तो सही ....

और यदि कुत्ता चोर को काटे तो ? - वाह !! क्या बात है !! - इसे ही तो कुत्ते की निर्विवाद वफादारी माना जाता है .... यही तो कुत्ते की वफादारी का सूचक और सबूत होता है ....

पर यदि कुत्ता मालिक को ही काट ले तो ? - तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता - इसे तो निर्विवाद "कुत्ताई" ही कहना पड़ेगा .... 

पर पेंच यहां आकर फंस रहा है कि - यदि कुत्ता मालिक की पत्नी को काट ले तो ??!@#$%??

और पेंच इसलिए फंस रहा है कि इस देश की यशस्वी सरकार और उसके मंत्री और प्रधानमंत्री ने तरोताज़ा यह प्रतिपादित कर दिया है कि यदि भगोड़े की मदद कर दी जाय तो वह तो गुनाह हो सकता है - पर यदि मदद भगोड़े की पत्नी की हो तो वह गुनाह की श्रेणी में नहीं आएगा .... मैंने ठीक कहा ना ??

और इसलिए इस देश के तरोताज़ा कानून के अनुसार तो ये प्रतिपादित होता है कि - यदि कुत्ता मालिक को काटे तो इसे तो "कुत्ताई" माना जाएगा - पर यदि कुत्ता मालिक की पत्नी को काट ले तो इसे "कुत्ताई" नहीं माना जा सकता ....

स्पष्ट है कुत्ते भी शाने हो गए हैं ....
और नेताओं के कुत्ते तो इस देश का नया-नया कानून भी समझने लगे हैं ....
शाने कुत्ते !!!!

पुनश्चः  नेताओं के शाने कुत्तों को सलाह - कृपया अकारण भौंके नहीं - क्योंकि अकारण भौंकना तो निर्विवाद रूप से "कुत्ताई" का ही प्रतीक माना जाएगा .... समझे ??

1 comment:

  1. to aap khush ho ki Raj thakre ki wife ko kutte ne kata hai ..
    Bhagvan na kare aise soch valon ki khud ki biwi ya beti ke saath aisa ho

    ReplyDelete