Saturday 1 August 2015

//// इस्तीफे वाली लिस्ट तो बढ़ती ही जा रही है ...////


कभी भाजपाई रहे - त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत जी ने तो संवैधानिक पद पर रहते हुए याकूब के जनाज़े पर ही सड़क छाप बयान दे मारा .... और पूरा देश इसकी एक स्वर में निंदा कर रहा है .... तथा इस्तीफ़ा मांग रहा है ....

पर भाजपा सरकार में ऐसे ही इस्तीफ़ा थोड़े ही दिया जाता है .... 
ना तो भाजपा सरकार में ऐसे ही इस्तीफ़ा लिया जाता है ....
भाजपा तो समाजवादी पार्टी से भी गई बीती हो गई है जिसने अपने सांसद फारूक घोसी को याकूब की बेवा को सांसद बनाने की मांग करने मात्र पर बाहर का रास्ता दिखा दिया ....

और फिर राज्यपाल थोड़े ही इस्तीफ़ा देते हैं ....
और राज्यपाल को ऐसे थोड़े ही हटाया जा सकता है .... संवैधानिक पद है भाई !!!!

इसलिए अभी तो इस्तीफ़ा या निकालना या हटना या हटाने की संभावना दिख नहीं रही है .... इस्तीफे वाली लिस्ट अब काफी लंबी हो चली है - और यदि शुरुआत हो गई तो सरकार का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा .... 

इसलिए साफ़ है ऐसे ही चलाय रखना अब मोदीजी की मजबूरी हो चली है .... पर निश्चित ही ये इस्तीफे वाली लिस्ट लगातार लंबी होती चलेगी - अभी तो मात्र १४ महीने ही निकले हैं .... वो भी शुरूआती .... अंत में क्या होगा कल्पना की जा सकती है .... शायद मोदीजी का ही इस्तीफ़ा ....????

No comments:

Post a Comment