Friday 2 January 2015

//// नई नीति की योजना ? या नई योजना की नीति ?? या सब बकवास ???....////

सरकार की नयी घोषणा - 'योजना आयोग' अब 'नीति आयोग' कहलायेगा !!!!
अंग्रज़ी में "Planning Commission" अब कहलायेगा - "NITI (National Institution for Transforming India) आयोग" !!!!
मेरे प्रश्न .... इस नीति और योजना विहीन सरकार से - कुछ विवेचना के साथ >>>>
> अब योजना कौन बनाएगा या केवल नीति बनाने से काम चल जाएगा ?
> क्या 'नीति आयोग' योजना नहीं बनाएगा ?
> क्या 'योजना आयोग' नीति नहीं बनाता था या बना सकता था ?
> क्या नीति बनाना योजना बनाने से ज्यादा जरूरी है ?
> क्या नीति बनाने में बहुत समय लगता है और ये एक पूर्णकालिक कार्य है ?
> क्या ये सरकार और इसका 'नीति आयोग' अगले पूरे पांच साल नीतियां ही बनाता रहेगा ?
> क्या नीति बनाई भी जाती है ? या ये बस होती भर नहीं है ?? जैसे ईमानदारी पर चलने की नीति - सबको साथ लेकर चलने की नीति - सभी धर्मों का आदर करने की नीति - ना खाऊंगा ना खाने दूंगा की नीति - 'मेक इन इण्डिया' की नीति - सत्य पर चलने की नीति - स्वराज की नीति ?
> क्या ये सरकार अभी तक बिना नीति के चल रही थी ?
> क्या इस सरकार को अभी 7 महीने में अपनी नीतियां सहीं नहीं लगी थीं ?
> क्या किसी संस्था का नाम भर बदलने से काम भी बन जाएगा ?
> क्या अंग्रेजी के 4 Letters N I T I को मिला हिंदी शब्द 'नीति' का नाम देने का मतलब वाकई हिंदी के शब्द 'नीति' और अंग्रेजी के शब्द 'POLICY' से ही लेना देना है - या शब्दों का घालमेल ????
ऑफ़ ओह .... मैं भी आवेश में यूं ही कितने प्रश्न पूछ बैठा ... और वो भी किस से ????
जिसकी 7 माह में भी ना कोई नीति दिखी ना ही योजना ....
बस कुछ था तो - हवाबाजी - लोगों को बेवकूफ बनाने के नित नए हथकंडे - निर्लज्जता के साथ साम्प्रदायिकता को हवा देना - धोखा - और नए नए वादे - नए नए सब्जबाग - नए नए पैंतरे - जहाँ चुप्पी की दरकार थी वहां बड़बोलापन - जहाँ बोलना अपेक्षित था वहां चुप्पी !!!!
मेरे आंकलन अनुसार इस सरकार को नीति और योजना से अव्वल एक अच्छे ईमानदार नेतृत्व की जरूरत है - और जरूरत है बुरे सांसदों से छुटकारा और अच्छे सांसदों का समावेश ....
मेरा यकीन मानें - सही नीति और उचित योजना अपने आप मूर्त रूप ले लेगी ....
फिर आप संस्थाओं का नामकरण लफ़्फ़ाज़ी के साथ कुछ भी करें ....
"NITI (National Institution for Transforming India) आयोग"
......................... या ........................
"FAKU (Federal Administration & Knowledge Usage) आयोग"

No comments:

Post a Comment