Sunday 25 January 2015

//// वो कुत्ते भी अपने साथ लाए हैं .... ये तो गलत है .... ////

बराक ओबामा आए हैं - उनका तहे दिल से स्वागत है ....
पर एक शिकायत और आपत्ति भी है ....
शिकायत ये कि वो कुत्ते भी अपने साथ लाए हैं .... ये तो गलत है .... ये तो भारतीय कुत्तों की तौहीन है ....
मैं दावे से कहता हूँ कि भारतीय कुत्तों का तो मुकाबला हो ही नहीं सकता .... हमने विगत वर्षों में किया ही क्या है - कुत्ताई पटकने में हमने कितना पसीना बहाया है कितना खून बहाया है ....
इंसानो के लाने की बात होती तो हम चूं भी नहीं करते - क्योंकि हम स्वयं स्वीकारते हैं कि शायद इंसानियत में आप हम बराबर हैं - और हमने कभी कोइ ऐतराज़ किया भी नहीं - आप अपने खाने पीने अपनी सुरक्षा आदि हेतु सैंकड़ों इंसानो के साथ आए हैं पर हमने रत्ती भर भी ऐतराज़ नहीं किया - आप हमारे मेहमान हैं आपकी हर बात सर आँखों पर - आपका इशारा ही हमारे लिए हुक्म है - आपने कहा ताजमहल देखने जाएंगे हमने पूरे क्षेत्र से इंसानों को हटवाने का प्रबंध कर दिया - आपने कहा हम नहीं जाएंगे - हमने कहा कोई बात नहीं - उसी क्षण हमने ताजमहल इंसानों के देखने हेतु खोल दिया ....
हमने आपके हर इंसान का भरोसा किया - पर आपने हमारे कुत्तों तक पर भरोसा नहीं किया .... भले ही आपने अपने स्वार्थ हेतु यह उचित ही किया हो .... पर आपके इस कृत्य से हमें ठेस पहुंचना तो स्वाभिक था ....
खैर जो हुआ सो हुआ - आप हमारे मेहमान हैं और मैं कुत्तों का विशेषज्ञ - इसलिए आप को मुफ्त में एक सुझाव दे देता हूँ ....
अमेरिका पहुंच अपने कुत्तों की चेकिंग जरूर करवा लीजियेगा - यहाँ की हवा ख़राब है बहुत जल्दी असर हो जाता है - आशा है आप समझ ही गए होंगे !!!!
और ऐसे ही हँसते रहिये मुस्कराते रहिये - ज़िन्दगी में व्यंग्य के मज़े लेते रहिये - और इस दुनिया को अच्छे से अच्छा बनाने के प्रयास करते रहिए !!!! धन्यवाद एवं अनेक शुभकामनाएं !!!!
भारत और अमेरिका की दोस्ती अमर रहे !!!!

No comments:

Post a Comment